लखनऊ. अगर लखनऊ विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं और आपमें देशभक्ति का जज्बा है, आप आगे देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह समाचार आपके लिए ही है। आप एनसीसी में शामिल होकर अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। ये मौका दिया है लखनऊ विवि प्रशासन ने।
लखनऊ विश्वविद्यालय के बीए,बीकाम, बीएससी और बीटेक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों से एनसीसी नवल विंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन छात्राएं भी कर सकती हैं। ऐसे पात्र विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे अपनी कक्षा, विषय और अपना कांटेक्ट नंबर का पूरा विवरण वाट्सएप 8004749626 पर 18 अक्टूबर तक भेज सकते हैं।
विवि प्रशासन प्राप्त छात्र-छात्राओं के आवेदनपत्रों पर विचार किया जाएगा और नामों को 20 अक्टूबर को फाइनल जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनसीसी सेना के लिए प्रारंभिक द्वार माना जाता है।