- जिले की समस्त पांचो विधानसभाओं के कैम्पस एम्बेसडर के द्वारा एकरूपता संबंधी निर्वाचन जनजागरूकता स्वीप गतिविधियों का संचालन तेज करना है ।
विदिशा, 6 मार्च campussamachar.com, . लोकसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त होने वाले कैम्पस एम्बेसडर ( Campus Ambassadors ) की कार्यशाला आज बुधवार छह मार्च को दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है।
जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ योगेश भरसट के द्वारा जारी उक्त आदेश पत्र में राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा के प्राचार्य को कैम्पस एम्बेसडर की कार्यशाला एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के सहभागियों के साथ आयोजित करने के निर्देश प्रसारित किए गए है।
कार्यशाला के लिए नवीन मतदाता पंजीयन, ईएलसी क्लब का गठन, युवा मतदाता उदासीनता व नगरीय मतदाता उदासीनता, उपरोक्त विषयो पर केन्द्रित कार्यशाला में मतदाता जागरूकता के संदेशो का अधिक से अधिक सम्प्रेषण करने के कार्यो को मूर्तरूप दिया जाएगा ताकि जिले की समस्त पांचो विधानसभाओं के कैम्पस एम्बेसडर के द्वारा एकरूपता संबंधी निर्वाचन जनजागरूकता स्वीप गतिविधियों का संचालन हो सकें।