- इस अवसर पर अभिनंदन पत्र का वाचन डी. पी.कश्यप के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा तिवारी (प्रधान पाठक) के द्वारा किया गया।
बिलासपुर , 4 मार्च campussamachar.com, । संकुल तारबाहर के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गणेशनगर के प्रधान पाठक एल. मिंज अपने अर्द्ध वार्षिकी आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए इस मौके पर शाला परिवार की ओर से “नेवता-भोज” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी,शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों,अभिभावकों के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
Bilaspur News today : शासन द्वारा प्रधानमंत्री पोषण योजना के उचित क्रियान्वयन के उद्देश्य से बिलासपुर कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में नेवता भोज आयोजित करने और बच्चों को स्वादिष्ट भोजन वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर द्वारा की जा रही है।
Bilaspur school News : नेवता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन की पोषक तत्वों में वृद्धि तथा समुदाय के अन्य बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। इस भोज कार्यक्रम के तहत बच्चों में एक अलग सी खुशी झलक रही थी। शहरी स्रोत समन्यक वासुदेव पांडे ने बच्चों को बताया कि शासन की यह बहुत ही अच्छी योजना है, कई लोग या संस्था किसी विशेष दिनों में कहीं जाकर बच्चो और बुजुर्गो को खाना खिलाते हैं, लेकिन हर किसी के लिए वहां तक पहुंचना संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में जो कोई भी अपने खास दिनों जैसे जन्मदिन या किसी दिवंगत हो गए है, उनकी पुण्यतिथि में अपने आसपास के स्कूलों में स्कूली बच्चों को खाना खिला सकते हैं।
इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य ने कहा यह आमंत्रण है, सभी नागरिकों को जो सक्षम है और अपनी स्वेच्छा से भोज के रूप में हमारे सभी शासकीय विद्यालयों के बच्चों से जुड़ सकते हैं इस तरह आप अगर अपने विशेष दिन बिताते हैं तो इस से निश्चित रूप से बच्चों को तो फायदा होगा तथा साथ ही सरकार की इस महत्वकाझी योजना बच्चों और स्कूली के साथ जुड़ने का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। पिछले कई दिनों से बिल्हा विकासखंड के शहरी क्षेत्रों में लगातार इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शाला के प्रधान पाठक के सेवानिवृत्ति को यादगार बनाने के लिए संकुल के सभी शिक्षकों ने शानदार आयोजन किया।
Bilaspur News : इस अवसर पर शहरी स्रोत समन्वयक बिल्हा वासुदेव पांडेय, संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य SAGES तारबाहर श्रीमती उषा चंद्रा मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे और मिंज के सेवानिवृत्त होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शाल, श्री फल,पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके शानदार शिक्षकीय जीवन में शिक्षा विभाग को दिए बेहतरीन सेवा के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया । साथ ही संकुल तारबाहर के सभी शिक्षकों द्वारा आयोजित नेवता भोज कार्यक्रम में बच्चों के बीच बैठकर स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया । इस आयोजन में भोजन बनाने का जिम्मा संकुल के शैक्षिक समन्वयक प्रभात मिश्र ने संभाला और लज़ीज भोजन बनाकर आगंतुकों का दिल जीत लिया। इस नेवता भोजन में पुलाव, दाल फ्राई, मिक्स वेज सब्जी, टमाटर चटनी, अचार, पापड़, मिठाई इत्यादि का वितरण पूरक पौष्टिक भोजन के रूप में प्रदान किया गया , जिससे बहुत खुश हुए।
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में गणेशनगर वार्ड पार्षद इब्राहिम खान,सी.ए. सी. तारबाहर प्रभात मिश्र,सी.ए. सी.तिफरा सुनील पांडेय,सी.ए. सी बिजौर मनोज ठाकुर, सी.ए. सी. सिरगिट्टी आशीष वर्मा,सी.ए.सी.लखराम डी. पी. कश्यप,सत्येंद्र श्रीवास, प्रधानपाठक कन्या तारबाहर श्रीमती चित्रलेखा तिवारी,प्रधानपाठक बालक तारबाहर श्री सोहित पटेल,प्रधानपाठक शंकरनगर सुश्री संध्या मून, प्रधानपाठक प्रा.शा. तारबाहर श्रीमति पूजा तिवारी प्रधान पाठक चुचुहियापारा रोशन आरा,अलीमाबेगम, ज्योति कुजूर,स्कूल के शिक्षक किशोर शर्मा, बी.एच. रॉव, श्रीमती शबनम खान, विजय तिर्की, श्रीमती सरिता तिवारी समाज सेवा संगठन मितवा के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर अभिनंदन पत्र का वाचन डी. पी.कश्यप के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा तिवारी (प्रधान पाठक) के द्वारा किया गया।