- सीयू के दो शिक्षकों को मिला आईसीएसएसआर शोध अनुदान
बिलासपुर, 4 मार्च campussamachar.com, । गुरू घासीदास विश्वविद्यालय ((Guru Ghasidas University Bilaspur chhattisgarh ) की शिक्षा विद्यापीठ के अंतर्गत शिक्षा विभाग के दो सहायक प्राध्यपकों डॉ. मुकेश चंद्राकर तथा डॉ. अजय समीर कुजूर को भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद, नई दिल्ली (आई.सी.एस.एस.आर.) से 8.50 लाख रूपए का शोध अनुदान प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने दोनों शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे शोध का उद्देश्य लोक हितकारी व समाज उपयोगी होना चाहिए जिससे सामान्य व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।
GGU News today : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University) ने कहा कि परियोजना के लिए ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर जैसे विषय का चुनाव उपयुक्त होने के साथ ही समाज में इस विषय के संबंध में जागरुकता लाने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि शोध परियोजना के अंत में आने वाले परिणाम एवं सुझाव निश्चित रूप से एक क्रियाशील नीति के निर्माण में सहायक सिद्ध होंगे।
bilaspur central university news : दोनों शिक्षकों को भारतीय सामाजिक विज्ञान शोध परिषद, नई दिल्ली द्वारा विशेष शिक्षा के ऑटिज्म क्षेत्र में “लिव्ड वर्ल्ड एक्सपीरियंस ऑफ़ मदर्स इन रेजिंग अ चाइल्ड विथ ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर: अ फेनोमेनोलोजिकल स्टडी” विषय पर शोध हेतु अनुदान प्राप्त हुआ है। ऑटिज्म एक विकासात्मक अक्षमता है जिसके बारे में जन सामान्य में बहुत ही कम जानकारी है। इस अक्षमता में बच्चों में व्यावहारिक एवं सामजिक सम्प्रेषण की कमी होती है जिसे लोग अनदेखा कर देते हैं। इस शोध परियोजना के अंतर्गत ऑटिज्म बच्चों की माताओं व उनके बच्चों के लालन-पालन, शिक्षा, सामाजिक स्थिति आदि में होने वाली समस्याओं का अध्ययन कर भारत सरकार एवं राज्य सरकार को उपयुक्त सुझाव प्रदान किये जाएंगे ताकि इन बच्चों व अभिभावकों हेतु उचित नीति का निर्धारण किया जा सके।
(Guru Ghasidas Vishwavidyalaya, is a Central University of India, located in Bilaspur C.G. State, established under Central Universities Act 2009, No. 25 of 2009. Formerly called Guru Ghasidas University (GGU), established by an Act of the State Legislative Assembly, was formally inaugurated on June 16, 1983.)