- अगर आप अपने बच्चों का प्रवेश कराना चाहते हैं तो विद्यालय से संपर्क कर वास्तविक जानकारी जरूर प्राप्त करें ।
- उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस साल कक्षा 1 में प्रवेश की न्यूनतम आयु छह वर्ष तय करने के लिए लिखा था।
लखनऊ, 3 मार्च campussamachar.com। वैसे तो नया सत्र अप्रैल 2024 में शुरू होगा लेकिन राजधानी लखनऊ के मिशनरी और कॉन्वेंट स्कूलों में एडमिशन के लिए दौड़ भाग शुरू हो गई है। कई जगह तो एडमिशन सूची भी जारी हो गई है। खासकर अंग्रेजी मिशनरी स्कूलों में एडमिशन के लिए कुछ ज्यादा ही भीड़ है । इसकी वजह यहां अच्छी शिक्षा और कम फीस है। अन्य स्कूलों की तरह फीस वसूली के नखरे भी नहीं है। मिशनरी स्कूलों से इतर मुख्य रूप में देखें तो राजधानी लखनऊ में सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS Lucknow), डीपीएस (DPS Lucknow) जयपुरिया स्कूल ( Jaipuriya school) रानी लक्ष्मी बाई स्कूल (RLB Lucknow) , पायनियर मांटेसरी स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय (Central school) सेंट्रल एकेडमी, लखनऊ पब्लिक स्कूल ( LPS) जैसे कई बड़े शैक्षिक संस्थान है, जहां प्रवेश को लेकर अभिभावकों की भीड़ आती है। इनमें डीपीएस (DPS Lucknow) और जयपुरिया स्कूल की कई फ्रेंचाइजी भी शहर में संचालित हैं , जबकि सिटी मोंटेसरी स्कूल (CMS) , पायनियर मांटेसरी स्कूल और रानी लक्ष्मीबाई (RLB) जैसे शिक्षण संस्थानों की कोई फ्रेंचाइजी नहीं है. और इनका संचालन खुद उनका प्रबंधन ही करता है। ये सभी स्कूल अपने संबन्धित बोर्ड के नियमों से संचालित होते हैं और प्रवेश के भी नियम अलग अलग हैं। अगर आप अपने बच्चों का प्रवेश कराना चाहते हैं तो विद्यालय से संपर्क कर वास्तविक जानकारी जरूर प्राप्त करें ।
School Admission in lucknow : प्रवेश के लिए चल रही इस मारामारी में एक बड़ा मामला फीस को लेकर है। यहां अगर फीस की बात करें तो राजधानी के प्रतिष्ठित स्कूल में नए सत्र में प्लेग्रुप (PG ) के लिए एडमिशन फीस ₹30000 है जबकि मंथली फीस ₹7000 है। इस फीस के अलावा बच्चों के आने जाने के साधन, परीक्षा, ड्रेस, कॉपी बुक्स, बैग्स सहित कई अन्य चीजों पर भी अभिभावकों को भारी राशि खर्च करनी पड़ेगी । अब अभिभावकों की दिक्कत यह है कि वे इतनी भारी भरकम फीस किस तरह से अदा करेंगे।
School Admission : हालांकि अब NEP 2020 के तहत एक बड़ा मुद्दा कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र का भी है। अभी तक इन स्कूलों में सामान्य तौर पर उम्र का निर्धारण न किए जाने से भी अभिभावक परेशान हैं । इस पूरे मामले में शिक्षा शिक्षा विभाग के अधिकारी एडमिशन की ओर अभी ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, क्योंकि वे यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 को संपन्न कराने में लगे हैं। प्रश्न पत्र लीक होने की चर्चाओं के बीच राजधानी लखनऊ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कुछ ज्यादा ही दबाव पड़ गया है। इसलिए अब देखने वाली बात यह है कि बोर्ड परीक्षा 2024 से पढ़ने के बाद अंग्रेजी स्कूलों में हो रहे प्रवेश को लेकर शिक्षा विभाग क्या कोई गाइडलाइन जारी करता है। या फिर स्कूल ही खुद ही तय करेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने हल ही में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस साल कक्षा 1 में प्रवेश की न्यूनतम आयु छह वर्ष तय करने के लिए लिखा था। 15 फरवरी को मंत्रालय का नवीनतम संदेश, तीसरी बार है जब राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप कक्षा 1 में प्रवेश की आयु 6 वर्ष करने के लिए कहा है।