Breaking News

Chhattisgarh Sindhi Panchayat Election : छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए महेश दरयानी, 83 वोटों से दर्ज की जीत

  • समाज की उनसे अपेक्षा है कि प्रदेश स्तर पर कार्यालय हो , जहां पर सामाजिक समस्याओं का निपटारा किया जा सके, और  समाज के हित की नीतियां निर्धारित की जायें।

रायपुर / भिलाई 3 मार्चcampussamachar.com।  शक्ति धाम तेलीबांधा रायपुर में छत्तीसगढ़ सिंधी सेंट्रल पंचायत के चुनाव आज  3 मार्च 2024 को संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी भूतपूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी जी के मार्गदर्शन में चुनाव हुए। जिसमें व्यापारी संगठन की ओर से महेश दरयानी प्रत्याशी थे और चार्टर्ड अकाउंटेंट चेतन तारवानी के अलावा समाजसेवी बलराम आहूजा भी प्रत्याशी के रूप में थे,मुकाबला काफी रोचक और घमासान रहा। सभी प्रत्याशियों ने प्रदेश भर में सघन जनसंपर्क और अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस मतदान प्रक्रिया में भिलाई दुर्ग के सिंधी पंचायत के मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष शत प्रतिशत मतदान किया। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव महेश दरयानी 83 वोटो से जीते दर्ज की है ।

Chhattisgarh सिंधी पंचायत चुनाव : मतदान करते वक्त श्रीराम सिंधी पंचायत के संरक्षक दयाराम बत्रा  अध्यक्ष श्री भीमसेन सेतपाल,उपाध्यक्ष   लक्ष्मण दास बक्तयानी  , कोषाध्यक्ष  दिलीप पवानी  ,सचिव शंकर सचदेव, युवा अध्यक्ष हेमंत अंबवानी, महिला अध्यक्ष श्रीमती भावना गणेशानी, आदर्श सिंध ब्रादर मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी, महिला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव युवा अध्यक्ष निकेश पिनयानी, सचिव अनिल थारवानी, पूज्य सिंधी पंचायत खुर्सीपार के अध्यक्ष श्री गोपालदास चंदवानी,महासचिव कैलाश वरन्दानी,युवा अध्यक्ष नवीन वरन्दानी, सिंध ब्रादर मंडल सेक्टर 4 के अध्यक्ष जय अंबवानी, महासचिव मनोहर मलकानी,सचिव राकेश नागदेव, दुर्ग पंचायत से टेकनदास फुलवानी, राजेश लालवानी,किशोर लालवानी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh Sindhi Panchayat Election : तीनों प्रत्याशियों ने समाज को एक नई दिशा प्रदान करने का संकल्प लिया और प्रदेश स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर सिंधी समाज को एवं सिंधी संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रण लिया। आजादी के बाद लगभग 75 वर्षों से छत्तीसगढ़ में निवासरत सिंधी समाज का कोई भी प्रदेश स्तर पर कार्यालय,भवन या मंदिर नहीं है। इसकी मांग भी लगातार समाज की ओर से की जा रही है और इस चुनाव के बाद जो भी प्रत्याशी जीतेगा तो समाज की उनसे अपेक्षा है कि  प्रदेश स्तर पर कार्यालय हो जहां पर सामाजिक समस्याओं का निपटारा किया जा सके, और  समाज के हित वाली नीतियां निर्धारित की जायें ताकि सामाजिक सामाजिक कुरीतियां दूर हो सके एवं समाज के पुनरुत्थान हेतु हर संभव प्रयास किया जा सके।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech