- संकुल प्रभारी श्रीमती चैताली दास, संकुल समन्वयक मनहरण लाल धुर्वे के मार्गदर्शन एवं मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती निशा अवस्थी प्रधान पाठिका ज.प्रा.शा जलसो के द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया।
- कार्यक्रम का समापन प्रधान पाठक योगेन्द्र कुमार गौरहा के द्वारा मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती निशा अवस्थी एवं सभी माताओं को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन के साथ किया गया।
बिलासपुर , 1 मार्च ,campussamachar.com, । राज्य शासन के निर्देशानुसार 29 फरवरी 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला हरदीपारा (Govt Primary School Hardipara bilaspur chhattisgarh) में अंगना म शिक्षा 4.0 का आयोजन किया गया। जिसमें माह फरवरी का भाषायी एवं गणितीय कौशल की गतिविधियाँ कक्षा पहली एवं दूसरी में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं एवं एक्टिव मदर कम्यू्निटी के सदस्यों की उपस्थिति, संकुल प्रभारी श्रीमती चैताली दास, संकुल समन्वयक मनहरण लाल धुर्वे के मार्गदर्शन एवं मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती निशा अवस्थी प्रधान पाठिका ज.प्रा.शा जलसो के द्वारा सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया।
bilaspur schol News : तत्पश्चात निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से पूर्व प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत आनंदमयी माहौल एवं खेलकूद के द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों का उचित देखभाल पोषण एवं सर्वांगीण विकास करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत अंगना म शिक्षा आयोजन किया गया। जिसमें माताओं को बताया गया कि शाला प्रवेश से पूर्व माताएँ बच्चों के लिए प्रथम गुरु होती है। वह अपने बच्चों को घर पर स्थानीय सामग्री के माध्यम से छोटी-छोटी वस्तुओं से घर पर पढ़ना लिखना और गणितीय संक्रियाएँ आसानी से सीखा सकती हैं, क्योंकि माताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
Latest school News : इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में माता को जागरूकता को बढ़ावा देना है। बच्चों को शिक्षा के लिए तैयारी करना ताकि बच्चे अगली कक्षाओं में सरलता से आगे बढ़ सके स्कूल एवं समुदाय के मध्य तालमेल स्थापित करना एवं माता की क्षमता में वृद्धि कर इस विषय में उनकी सहभागिता प्राप्त करना। जिसमें भाषायी कौशल के अंतर्गत कुर्सी दौड़ संग बातें इसमें एकाग्रता, चिंतन, मनन, अभिव्यक्ति कौशल और गणितीय कौशल में आवाजों की गिनती करना जिसमें बच्चे घंटी, मंजीरा, डफली, डमरु, करताल, कटोरी, चम्मच, घुंघरू, सीटी , झुनझुना आदि बजाकर बच्चों से गिनती करवाते हैं। इसमें बच्चे 1 से 20 तक की संख्याओं की अवधारणा को समझते हैं।
bilaspur school News : आज के इस आयोजन के विजेता माताओं को पानदान बाक्स, सभी प्रतिभागी माताओं को कॉपी पेन एवं मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती निशा अवस्थी को माता सरस्वती की प्रतिमा एवं वाटर ट्रे देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी मार्च माह के अंतिम सप्ताह के आयोजन पूर्व लक्ष्य तय करते हुए बेहतर कार्य हेतु प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में शाला के शिक्षक श्री टंकेश्वर कुमार जगत, श्री श्रवण कुमार जगत एवं सभी माताओं की सहभागिता रही।
कार्यक्रम का समापन प्रधान पाठक योगेन्द्र कुमार गौरहा के द्वारा मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती निशा अवस्थी एवं सभी माताओं को धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन के साथ किया गया।