- इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्यो के द्वारा श्रीफल, शाल, गीता, देकर सम्मानित किया। संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला व शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने श्रीफल साल माला पहनाकर सम्मानित किया।
- स्कूल के बच्चे अपने गुरु को रोते हुए कह रहे थे सर जी आप आते रहना भूलना मत।
- श्रीवास जी इस गांव में 15 साल रहकर इस गांव के परिवार जैसे हो गए थे।
बिलासपुर , 29 फरवरी , campussamachar.com, संकुल केन्द्र सेमरताल अंतर्गत आज शा प्रा शाला भदौरियाखार के प्रधान पाठक जवाहर श्रीवास के शासकीय सेवा पूर्ण होने पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुति दी गई।
शासकीय सेवा में 42 साल सेवा देने के बाद प्रधान पाठक जवाहर श्रीवास जी को शानदार सम्मान विदाई दी गई। इस अवसर पर शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्यो के द्वारा श्रीफल, शाल, गीता, देकर सम्मानित किया। संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला व शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा जी ने श्रीफल साल माला पहनाकर सम्मानित किया।
Bilaspur school News today : उपस्थित प्रधान पाठक सी के महिलांगे, गौतम दास मानिकपुरी,सशांति तिर्की, संजय सोनवानी, भुनेश्वर पटेल, सुरेश कुमार दुबे, अनिता बोरकर,शा उ मा शाला सेमरताल के व्यख्यता अनिल कुमार वर्मा जी, प्रदीप कुमार मुखर्जी उ व शिक्षक, बालमुकुंद शर्मा, दिनेश कुमार कोरी,शा प्रा शाला बेलतरा के प्रधान पाठक करूणा कोसरिया ने श्रीवास जी का
सम्मानित किया।
teachers News :गांव के बच्चे , बूढ़े और माताओं की भारी भीड़ देख जवाहर श्रीवास जी के आंसू भर आये। स्कूल के बच्चे अपने गुरु को रोते हुए कह रहे थे सर जी आप आते रहना भूलना मत। श्रीवास जी इस गांव में 15 साल रहकर इस गांव के परिवार जैसे हो गए थे। सरल, सीधा स्वभाव के धनी जवाहर श्रीवास के सेवानिवृत्त होने पर ग्रामवासी बहुत दुखी दिखे।
latest Bilaspur school News : इस अवसर पर संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला ने कहा कि अब जीवन के नए पायदान पर जायेंगे , जहां स्वतंत्रता के साथ जन सेवा, परिवार के साथ आनंद का पल बिछायेंगे। सी के महिलांगे ने कहा शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे हैं , ये तो नियम है पर आप आगे समाज सेवा, जनसेवा नेक कार्य करते रहेंगे।
school News :शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने जवाहर श्रीवास जी के सेवाकाल के बारे में बताया कि श्रीवास जी बहुत गरीब परिवार के थे । बचपन इनका कांटो भरा था पर अब ईश्वर की कृपा से सब कुछ है। समय में स्कूल आना, समय में जाना इनकी आदत में था , स्कूल संबंधी हर काम समय पर किया जाता था।
Bilaspur school News in hindi : अंत में सभी स्कूलों से आए प्रधान पाठक, शिक्षकगण, ग्रामवासियों एवं सभी विद्यार्थीयों को जलपान कराया गया। आभार प्रदर्शन करूणा कोसरिया प्रधान पाठक बेलतरा ने किया जबकि संचालन ओमप्रकाश वर्मा और भुनेश्वर पटेल ने किया।