Breaking News

दर्रीघाट के लावर में न्योता भोजन : शिक्षक ने कराया भोजन और संकुल समन्वयक ने खिलाया लड्डू , बच्चों को बांटे गिफ्ट

  • न्योता भोजन कार्यक्रम से प्रोत्साहित हो कर शाला के शिक्षक राकेश कुमार सक्सेना ने बच्चों को बिस्किट खिलाया साथ ही बिल्हा ब्लाक के प्रधान पाठक खान मैडम ने सभी बच्चों को चाकलेट वितरण किए।

बिलासपुर , 29 फरवरी ,campussamachar.com, । प्रधान मंत्री पोषण आहार योजना ( Pradhan Mantri Poshan Shakti Nirman Yojana 2024) के तहत छत्तीसगढ़ में चलाए जा रहे न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत आज मस्तूरी ब्लाक के संकुल दर्रीघाट के प्राथमिक विद्यालय लावर में शिक्षक सुरेंद्र कुमार नवनीत ने बच्चों को न्योता भोजन कराया। वहीं संकुल समन्वयक दर्रीघाट सूरज कुमार क्षत्री ने सपत्नीक शाला पहुंच कर सभी बच्चों एवम उपस्थित जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिको, शिक्षकों को लड्डू खिलाया साथ ही सभी बच्चों को लेखनी (कलम) पुरस्कार स्वरूप भेट किए।

#न्योता भोजन कार्यक्रम से प्रोत्साहित हो कर शाला के शिक्षक राकेश कुमार सक्सेना ने बच्चों को बिस्किट खिलाया साथ ही बिल्हा ब्लाक के प्रधान पाठक खान मैडम ने सभी बच्चों को चाकलेट वितरण किए। न्योता भोजन कर एवम लड्डू, कलम,बिस्किट,चाकलेट पाकर बच्चे बहुत खुश हुए एवम आनंद से उछलने लगे।

bilaspur school News : इस न्योता भोजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लावर के सरपंच प्रतिनिधि अमृत लाल पटेल, उपसरपंच महेंद्र महिलांगे, संकुल प्राचार्य पी भट्टाचार्य, संकुल समन्वयक सूरज कुमार क्षत्री, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक श्यामा खांडे, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक तरुणा यादव, रीतू सिंह, नागराज डहरे,जमुना पटेल,सुरेंद्र नवनीत, राकेश कुमार सक्सेना, देवचरण खूंटे, चंदन,विजिया मुखर्जी, सहित गणमान्य नागरिक,शाला के सभी बच्चे उपस्थित रहे।

Bilaspur News : कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक से संकुल समन्वयक ने न्योता भोजन के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए ऐसे कार्यक्रम में उनके ओर से भी विशेष पर्वो में कार्यक्रम कर सकने की बात कही।  शाला के शिक्षक सुरेंद्र कुमार नवनीत ने उपस्थित सभी अतिथियों का एवम कार्यक्रम में सहयोगी बने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech