Breaking News

National Science Day 2024 : BSNV PG College के विद्यार्थी पहुंचे IITR , व्याख्यान सुना और महत्वपूर्ण उपकरण व सॉफ्टवेयर से हुए परिचित

  •  सभी विद्यार्थियों ने प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र   एवम् विभागाध्यक्ष प्रो. डी. के. गुप्ता को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की है कि भविष्य में भी वे ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनना जरूर चाहेंगे।

लखनऊ , 29 फरवरी,campussamachar.com।  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस ( National Science Day 2024 ) के अवसर पर बी.एस.एन.वी.पी.जी कॉलेज लखनऊ (Bsnv PG college lucknow) के  एम.एससी. रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों और सहायक अध्यापक डा. इंद्रेश कुमार, डा. रीतू सांगवान, और डा. चिंकी गंगवार, सी.एस.आई.आर–आई.आई.टी.आर लखनऊ (CSIR-Indian Institute of Toxicology Research (CSIR-IITR)  द्वारा आयोजित किए गए समारोह का हिस्सा बने।

मुख्य अतिथि इंजीनियर शशिकांत  ने विद्यार्थियों को सतत् विकास के बारे में सोचने को प्रेरित किया। अपना अनुभव साझा करने के लिए उन्होंने अपनी कंपनी ए.पी.आई.टी. का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे उनकी कंपनी में ईको पार्बोइलिंग प्रोसेस का प्रयोग करके उच्च गुणवत्ता के चावल का उत्पादन करने पर काम किया जा रहा है और इस तकनीक की सहायता से लगभग 80 प्रतिशत जल का संरक्षण किया जा रहा है। व्याख्यान समाप्त होने के बाद आई.आई.टी.आर लखनऊ (CSIR-Indian Institute of Toxicology Research (CSIR-IITR)  द्वारा बनाए गई कुछ उपकरण एवम् सॉफ्टवेयर से सभी को परिचित करवाया गया। विद्यार्थियों की जिज्ञासा एवम् उत्साह बढ़ाने के लिए लैब विजिट करवाया गया।

kkv digree college news :विद्यार्थियों ने इस समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन का हिस्सा बनकर उनका अंतहकरण वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करता है। सभी विद्यार्थियों ने प्राचार्य प्रो. संजय मिश्र  एवम् विभागाध्यक्ष प्रो. डी. के. गुप्ता को धन्यवाद देते हुए अपेक्षा की है कि भविष्य में भी वे ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनना जरूर चाहेंगे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech