Breaking News

National Science Day 2024 : जनपद प्राथमिक शाला जलसो में स्कूली बच्चों ने बैलून कार रेस में लिया हिस्सा

  • यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने वाला तथा सफल रहा । इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। 

बिलासपुर , 29 फरवरी campussamachar.com, । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस( National Science Day 2024) के अवसर पर जनपद प्राथमिक शाला जलसों विकासखंड बिल्हा ग्रामीण मे,विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य , कारण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

National Science Day 2024: स्कूली बच्चों ने बैलून कार रेस में भी हिस्सा लिया। बैलून रेस के लिए शामिल किया गया ।संस्था प्रमुख निशा अवस्थी के द्वारा डॉ.सी.वी रमन के जीवन परिचय व विज्ञान में योगदान से छात्रों को अवगत कराया गया ।बच्चों ने जिज्ञासा वश विभिन्न प्रश्न भी किया जिसका निराकरण किया गया ।  आज का यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने वाला तथा सफल रहा । इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech