Breaking News

Bilaspur school News : राज मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ बच्चों को न्योता भोज से, बच्चे हुए प्रसन्न, कहा थैंक्यू राज अंकल

बिलासपुर , 26 फरवरी . campussamachar.com, मुख्यमंत्री   विष्णु देव साय ने न्योता भोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे कि किसी शुभ कार्य के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ समय बिताएँ एवं उनके साथ भोजन करें। मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप आज शास. प्राथ. शाला हरदीपारा छात्र के पिता   महेतराम राज एवं  बिहारी लाल राज के साथ अपने संस्थान राज मेडिकल स्टोर्स के शुभारंभ के अवसर पर दोपहर 1 बजे शास. प्राथ.शाला हरदीपारा पहुँचकर शाला के बच्चों पंक्तिबद्ध बैठाकर उनके थाली में मध्यान्ह भोजन के साथ 2-2 नग केला, अंगूर और सेब फल परोसे। भोजन के पूर्व सभी छात्रों ने भोजन मंत्र का वाचन किया।

भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ झलक रही थी।फल इतने अधिक थे कि बच्चों के खाने के बाद भी काफी सारे फल बच गए। जिसे कल फिर से बाँटने का निर्णय लेना पड़ा। भोजन के पश्चात सभी बच्चों ने कहा थैंक्यू राज अंकल एवं उनके साथ सभी शिक्षकों ने नए प्रतिष्ठान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।

इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  श्रवण सिंह जगत,   बिहारी लाल राज, प्रधान पाठक   योगेन्द्र कुमार गौरहा, सहायक शिक्षक   टंकेश्वर कुमार जगत,   श्रवण कुमार जगत, तीनों रसोईया सहित कई पालकगण उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech