- कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल को सदस्य बनाये जाने पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
बिलासपुर, 21 फरवरी । campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल को भारतीय विश्वविद्यालय संघ (AIU ) की गवर्निंग काउंसिल का सदस्य नामित किया गया है। डॉ. पंकज मित्तल, महासचिव, भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) एवं पूर्व कुलपति बीपीएस महिला विश्वविद्यालय हरियाणा द्वारा दिनांक 20 फरवरी, 2024 को जारी पत्र के अनुसार कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल को सदस्य बनाये जाने की सूचना जारी की गई है।
latest ggu bilaspur News : कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल का भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) की गवर्निंग काउंसिल के सदस्य के रूप में कार्यकाल फरवरी, 2026 तक रहेगा। कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल को सदस्य बनाये जाने पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है और प्रोफेसर्स बधाई दे रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में इसी वर्ष 18-19 जनवरी, 2024 को दो दिवसीय भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) मध्य क्षेत्र कुलपति समागम का आयोजन किया गया था। जिसमें विश्वभूषण हरिचंदन, माननीय राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़, श्री अरुण साव, माननीय उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अतुल कोठारी सचिव, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली, प्रो. जी.डी. शर्मा, अध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ, प्रो. विनय कुमार पाठक, उपाध्यक्ष भारतीय विश्वविद्यालय संघ, डॉ. (श्रीमती) पंकज मित्तल, महासचिव भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं प्रो. नीलांबरी दवे, कुलपति, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट सहित 50 से ज्यादा कुलपति शामिल हुए थे।