Breaking News

CG news : मंत्री डॉ. टेकाम ने 172 उत्कृष्ट शिक्षकों का किया सम्मान, शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 40 लाख रूपए स्वीकृत

रायपुर.स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंगलवार को बालोद जिले की नगर पंचायत अर्जुन्दा के आदर्श भारती विद्यालय प्रांगण में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के वर्ष 2019-20 और 2020-21 में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक एवं संकुल स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षकों को शॉल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिक्षक सम्मान समारोह में दिवंगत शिक्षकों के परिजन, सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित 172 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान हुआ। मंत्री डॉ. टेकाम ने गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कांदुल के शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 40 लाख रूपए की घोषणा की।
मंत्री डॉ. टेकाम ने शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के विकास में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। शिक्षकों और गुरूजनों का सम्मान प्राचीनकाल से होता चला आ रहा है।

संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक श्री बिरेश ठाकुर, श्री कृष्णा दुबेे और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech