- कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा परंपरागत रूप से मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया।
- सरस्वती वंदना, भाव नृत्य तथा विदाई से संबंधित गीत बच्चों द्वारा एवं शिक्षिका प्रियंका वर्मा, शिक्षक अमित कुमार तथा बच्चों के आग्रह पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा भी गीत प्रस्तुत किया गया।
लखनऊ, 17 फरवरी ।campussamachar.com, राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के नगराम क्षेत्र स्थित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली ( Jawahar Lal Nehru Inter College bahrouli) में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम कराया गया।
lucknow school news : कार्यक्रम का प्रारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा परंपरागत रूप से मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताया गया तथा परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। बच्चों का तनाव कम करने के लिए कई सुझाव दिए गए तथा उनको अच्छे अंक लाने के टिप्स बताए गए। बच्चों द्वारा कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सरस्वती वंदना, भाव नृत्य तथा विदाई से संबंधित गीत बच्चों द्वारा एवं शिक्षिका प्रियंका वर्मा शिक्षक अमित कुमार तथा बच्चों के आग्रह पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा भी गीत प्रस्तुत किया गया।
lucknow school news : कार्यक्रम के संचालक अमित कुमार द्वारा बच्चों को कई मनोरंजक गतिविधियों कराई गई जिसमें टंग ट्विस्टर तथा अफवाह कैसे फैलती है इसको दर्शाती हुई गतिविधि महत्वपूर्ण रही।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा ने समस्त विद्यालय परिवार की ओर से बच्चों को परीक्षा में सफल होने तथा अच्छे अंक लाने की शुभकामना दी तथा भविष्य के सुखमय जीवन की कामना करते हुए समाज में बच्चों को उचित व्यवहार करने की सीख प्रदान की जिससे उनका तथा उनके परिवार का और साथ ही विद्यालय का नाम रोशन हो।