बिलासपुर , 16 फरवरी । campussamachar.com, सी.एम.दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर ( CMD College Bilaspur ) में सत्र 2023-2024 में अध्ययनरत बी.ए भाग एक के नियमित छात्र/छात्रा एवं स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थी पर्यावरण अध्ययन का प्रोजेक्ट 28 फरवरी और 29 फरवरी 2024 को भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डां.पी.एल.चंद्राकर के पास जमा करने के लिए निर्देशित किया गया ।
ऐसे छात्र/छात्रा जो बी.ए भाग एक में पर्यावरण की परीक्षा से वंचित रहे है। वे बी.ए भाग द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्रा भी अपना प्रोजेक्ट जमा करे एवं मौखिक परीक्षा हेतु उपस्थित रहे। दिये गये विषय में से किसी एक विषय में प्रोजेक्ट 12 से 15 पेंज में लिखे । मौखिक परीक्षा की सूचना अलग से दी जायगी।
प्रोजेक्ट का विषय नियमित छात्र/छात्रा एवं स्वाध्यायी के लिए
1. बिलासपुर नगर और अरपा नदी
2. अरपा नदी आदि और अंत का रहस्य
3. अरपा नदी में अविरल जल प्रवाह कि समस्याएं एंव समाधान
यह जानकारी प्रभारी प्राचार्य डॉ. पी. एल. चन्द्राकर विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग सी.एम.दुबें स्नातकोत्तर महाविद्यालय
बिलासपुर ने दी है ।