Breaking News

Bilaspur News : जनपद प्राथमिक शाला जलसों में बसंत पंचमी पर्व के साथ मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस, संस्था प्रमुख निशा अवस्थी ने दी ये सीख

  • संस्था प्रमुख निशा अवस्थी ने मातृ पितृ पूजन दिवस की माता पर प्रकाश डाला और बच्चों से अपने माता-पिता का सम्मान करने तथा उनकी आज्ञा का पालन करने की बात कही।
  • बच्चों ने शाला में अपने माता-पिता को रौली का तिलक लगाकर वह धूपबत्ती से आरती उतार माला पहनाकर कर उनका पूजन किया एवं पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

बिलासपुर , 15 फरवरी । campussamachar.com,  जनपद प्राथमिक शाला जलसों में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा तथा मातृ पितृ पूजन दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शिक्षाविद और सदस्य गण और बच्चों के माता-पिता और शिक्षक- शिक्षिकाओं, बच्चों ने मिलकर मां सरस्वती को फूल माला अर्पित करते हुए गुलाल लगाकर पूजन किया गया और मां सरस्वती के लिए बच्चों के द्वारा अक्षत, पुष्प, रोली, सिन्दूर,बेर,आम के बौर, सरसों के फूल आदि अर्पित करते हुए पूजन किया गया। बच्चों को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने तथा माता-पिता का बच्चों के जीवन में महत्व को बताने के उद्देश्य से मातृ -पूजन दिवस मनाया गया।

bilaspur school News today : बच्चों ने शाला में अपने माता-पिता को रौली का तिलक लगाकर वह धूपबत्ती से आरती उतार माला पहनाकर कर उनका पूजन किया एवं पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था प्रमुख निशा अवस्थी ने मातृ पितृ पूजन दिवस की माता पर प्रकाश डाला और बच्चों से अपने माता-पिता का सम्मान करने तथा उनकी आज्ञा का पालन करने की बात कही। साथ ही सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया । साथ ही आगे भी की सहयोग की अपेक्षा की।

 

bilaspur school News : इस अवसर पर शाला के शिक्षक सुनील बंजारे, बंसत पांडेय, सरिता सायशेरा , प्रेम वल्लभ शुक्ला, अनीता बंजारे और पालक गण, बच्चे, उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech