Breaking News

UP News :  16 फरवरी को औद्योगिक हड़ताल/ग्रामीण भारत बन्द की तैयारी , उतरेंगे सड़कों पर किसान-मजदूर 

लखनऊ,  14  फरवरी । campussamachar.com,   केन्द्रीय श्रम संगठनों, औद्योगिक व सेवा क्षेत्र के स्वतन्त्र फैडरेशनों/एसोसिएशन, राज्य व केन्द्र सरकार कर्मचारियों के संयुक्त मंच और संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर अपनी अपनी माॅगों को लेकर उत्तर प्रदेश के लाखों किसान-मजदूर 16 फरवरी 2024 को सड़को पर उतरेगें।

UP News : संयुक्त किसान मोर्चा व ट्रेड यूनियन के प्रदेश के नेताओं ने  आनलाइन बैठक कर तैयारी की समीक्षा की। औद्योगिक /सेक्टोरल हड़ताल के लिये यूनियनों ने पहले ही नोटिस दे रखी है। प्रदेश के ज्यादातर औद्योगिक क्षेत्र में हड़ताल कर मजदूर आम सभा करेगें। किसान संगठन ग्रामीण क्षेत्र की मंडियों को बन्द कर हडताल के दिन सब्जी, दूध आदि कृषि उत्पादों की सप्लाई को रोकने का काम करेगें। ग्रामीण बन्दी/औद्योगिक हड़ताल कर किसान व मजदूर सड़कों पर उतरेगें व सभाये करेगें।   मजदूर व किसान संगठन अपने अपने सदस्यों से कारखानों, मोहल्लों व कार्य स्थलों पर जाकर उनसे सम्पर्क कर रहे है। प्रदेष में लाखो पर्चे छापकर बाॅटे गये है। हजारों पोस्टर लगाये गये है।

CITU के महामंत्री कामरेड प्रेम नाथ राय ने बताया कि इस सेक्टोरल हड़ताल व ग्रामीण बन्द की प्रमुख माॅगों में – किसानों के फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वामीनाथन समिति के सिफारिशो के आधार पर तय कर खरीद की गारण्टी करने, चार श्रम संहिता व बिजली संशोधन बिल 2022 को रद्द करने, न्यूनतम वेतन बोर्ड का गठन करने, न्यूनतम वेतन छबीस हजार प्रति माह घोषित करने , आशा आंगनबाड़ी मिड डे मिल को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों की रक्षा करने, किसानों का कर्ज माफ करने, ईपीएस पेंषन दस हजार रू प्रति माह घोषित करने, सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेेशन बहाल करने, सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण पर रोक लगाने, नेशनल मोनेटाइजेषन पाइप लाइन योजना रद्द करने, समान काम के लिये समान वेतन देने, निगमों , निकायों में आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी और मृतक आश्रित के रूप में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने , हड़ताल के दौरान बिजली कर्मचारियों /अधिकारियों /संविदा मजदूरों के खिलाफ की गई उत्पीड़न की कार्यवाहि वापस करने, प्रमोद टेलीकाम से निकाले गये यूनियन के अध्यक्ष / मंत्री को बहाल करने, मॅहगाई पर रोक लगाने, मनरेगा मजदूरों को साल में दो सौ दिन काम और छः सौ रूप्या प्रति दिन मजदूर करने व इस योजना का विस्तार षहरी क्षेत्र तक करने, लखीमपुर काण्ड के आरोपी अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने  आदि की माॅगे शामिल हैं।

latest citu news : बैठक में एचएमएस के अविनाश मिश्रा, इण्टक के अशोक सिंह व दिलीप श्रीवास्तव , एटक के चन्द्रशेखर, रामेश्वर यादव, सीटू के रविशंकर मिश्रा, व प्रेम नाथ राय, एक्टू से विजय विद्रोही, टीयूसीसी से उदय नाथ सिंह, एआईयूटीयूसी से बालेन्द्र कटियार, सेवा से सविता बहन, उत्तर प्रदेष किसान सभा से मुकुट सिंह, एआईकेएमएस से डा0 आशीष मित्तल, क्रान्तिकारी किसान यूनियन से शशिकान्त, किसान यूनियन षक्ति से कमलेश यादव, तराई किसान यूनियन से तेजविन्दर सिंह विर्क, अजीत सिंह, हेमन्त सिंह और आर एम राय आदि मजदूर किसान नेता शामिल हुए ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech