बिलासपुर , 9 फरवरी । campussamachar.com, नागरी लिपि परिषद नई दिल्ली द्वारा “नागरी लिपि वैश्विक” पर आयोजित आनलाइन अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी कार्यक्रम में सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ के हिंदी साहित्य के छात्र खिलेश्वर कृषे सम्मिलित हुए । इस कार्यक्रम में भारतीय साहित्य की स्वरुप एवं राष्ट्र और राष्ट्रीयता की संकल्पना व उपयुक्त विषयों में छात्रों को ग्रहण अध्ययन के साथ शोध करने की आवश्यकता पर शोधार्थी का ध्यान आकर्षित किया गया, साथ ही साहित्य जगत के प्राध्यापकों के मार्गदर्शन से साहित्य में नवाचार करने हेतु प्रेरित किए।
छात्र खिलेश्वर के सम्मिलित होने पर हिंदी विषय के शिक्षक और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने सराहना की है ।