Breaking News

SSJD Inter college lucknow : एक रुपए में दो अठन्नियाँ ही क्यों ? विद्यार्थियों को विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ व पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामबिलास मिश्र ने समझाया

लखनऊ , 9 फरवरी । campussamachar.com,  प्रख्यात शिक्षाविद् और डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अयोध्या (Dr. Rammanohar Lohia Avadh University ) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रामबिलास मिश्र ने अतिथि व्याख्यान में (Prof. Dr. R.B. Misra, ex Vice-Chancellor, Avadh University, Faizabad, U.P. (India) ने गत दिवस  एसएसजेड़ी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow ) में विद्यार्थियों को बहुत ही रोचक तरीके से गणित की बारीकियां बताईं।  उन्होंने उदाहरण के माध्यम से छात्रों को यह समझाने की कोशिश की कि एक रुपए में दो ही अठन्नियाँ  या फिर 4 चवन्नियाँ ही क्यों होती है ? उन्होंने व्हाइट बोर्ड पर इसकी व्याख्या करते हुए बताया कि एक अठन्नी आधा  रुपया है और एक चवन्नी चौथाई रुपया । इसलिए एक रुपए में दो अठन्नी और चार चवन्नी होती है। विद्यार्थियों को पढ़ाने का यह अंदाज खूब भाया ।

#campusNews : दुनिया के कई विश्वविद्यालयों में टीचिंग कार्य कर चुके प्रोफेसर प्रोफेसर रामबिलास मिश्र (Prof. Dr. R.B. Misra ) ने छात्रों से सीधे सवाल करते हुए उन्हें जीवन के  गणित के  कई महत्वपूर्ण सूत्र भी बताए।  बताया कि किस तरह से गणित में सब कुछ अनंत भी है और अनंत नहीं भी हैं इस मौके पर छात्राओं ने प्रोफेसर मिश्र से कई सवाल भी किये  और प्रोफेसर मिश्रा ने बड़े ही रोचक ढंग से विद्यार्थियों को समझाते हुए कठिन से इन सवालों के जवाब भी दिए।  उन्होंने बताया कि  दुनिया में गणित और अंग्रेजी विषय को कठिन माना जाता है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।

UP Education News : पूर्व कुलपति प्रोफेसर मिश्र (Prof. Dr. R.B. Misra )  ने अपने इटली देश के दौरे का जिक्र करते हुए बताया कि वहां के लोगों के लिए हिंदी भी उतनी ही मुश्किल है जितनी यहां के कुछ लोगों के लिए अंग्रेजी । उन्होंने इटली कि एयरलाइंस और अङ्ग्रेज़ी ग्रामर के बारे में जानकारी दी । अपने विभिन्न देशों के क्षीयक्षिक दौरों का जिक्र करते हुए विद्यार्थियों से उन देशों के विभिन्न शैक्षिक क्रियाकलापों की भी संक्षेप में चर्चा की और बताया कि  विद्यार्थियों को गणित , अंग्रेजी और विज्ञान जैसे विषयों के प्रति जागरूक होकर अधिक अध्ययन करने की जरूर है । उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि   जीवन के  विभिन्न क्षेत्र में अगर सफल होना चाहते हैं तो उन्हें न केवल अपनी मातृभाषा,  संस्कार और देश के प्रति समर्पित होना पड़ेगा बल्कि दुनिया के विकसित देशों की  संस्कृति और भाषाओं के भी बारे में भी जानकारी लेकर आगे बढ़ना होगा ।

टीचिंग स्टाफ का भी किया मार्गदर्शन 

latest lucknow News : इस अतिथि व्याख्यान में विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow )  के निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने कहा कि ऐसे विशिष्ट अतिथियों को विद्यालय आमंत्रित किया जाता है विद्यार्थियों को प्रेरणा मिल सके और जीवन में आगे बढ्ने में सफल हो सकें । इस  अतिथि व्याख्यान के बाद प्रोफेसर मिश्र (Prof. Dr. R.B. Misra ) ने विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow )  के टीचिंग स्टाफ का भी मार्गदर्शन किया और उन्हें अलग-अलग थ्योरी के माध्यम से बेहतर शिक्षण के लिए प्रेरित करने के कई सफल रास्ते भी सुझाए।  उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जीवन में  न्यूनतम आवश्यकताओं वाली भारतीय अवधारणा से की और समापन अपने देश को उचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ । विद्यालय ( SSJD Inter college Faizulahganj , lucknow )  के निदेशक डॉ जेपी मिश्र ने प्रोफेसर मिश्र (Prof. Dr. R.B. Misra ) का सम्मान कर विद्यार्थियों आउट शिक्षकों का मार्गदर्शन करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक चंद्रकांता मिश्रा , प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार मिश्र ने भी प्रोफेसर मिश्र (Prof. Dr. R.B. Misra ) का आभार जताया ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech