- 21 वर्ष से कम आयु या शादी शुदा उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र नहीं है।
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 07 फरवरी । campussamachar.com, भारतीय वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन की अंतिम तिथि अब 11 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित थी। वायु सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन सेना की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर कर सकते है। अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 तक के बीच होना चाहिए। बालकों के लिए न्यूनतक ऊँचाई 152.50 सेंटीमीटर एवं बालिकाओं 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए। 21 वर्ष से कम आयु या शादी शुदा उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र नहीं है।
Gaurella-pendra-marwahi news : न्यूनम शैक्षणिक योग्यता साइंस विषय के उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12वीं गणित भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों साथ उत्तीर्ण तथा अंग्रेजी विषय 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। या फिर इंजीनिरिंग में 50 प्रतिशत अंकों के साथ 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतक 50 प्रतिशत अंक होना आनिवार्य है। गैर साइंस विषय के उम्मीदवारों के लिए न्यूनम शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों साथ 12 वीं उत्तीर्ण जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतक 50 होने चाहिए। वायु सेना मंे भर्ती तीन चरणों में होगी, प्रथम चरण में कम्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा और तृतीय चरण चिकित्सा परीक्षण और दस्तावेज परीक्षण होगा।