रायपुर , 7 फरवरी । campussamachar.com, केंद्रीय विद्यालय किरंदुल, जिला दंतेवाड़ा ( Walk In Interview Kendriya Vidyalaya Kirandul ) में शिक्षकों के विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार (Walk In Interview Teaching Post ) 10 एवं 11 फरवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे से विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है । अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हेतु पंजीयन साक्षात्कार होने से पहले सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक होगा। साक्षात्कार के दौरान आवेदक मूल प्रमाण पत्र, स्वप्रमाणित फोटोकॉपी की एक प्रति , भरा हुआ आवेदन पत्र एवं एक रंगीन फोटोग्राफ , इच्छुक व पात्र आवेदक पात्रता की जानकारी एवं आवेदन पत्र के प्रारूप का विद्यालय की वेबसाइट किरंदुल kvs.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं और संबन्धित जानकारी अधिकृत रूप से भी प्राप्त कर लें ।
jobs for teaching post : जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार विद्यालय परिसर में 10 फरवरी 2024 को जिन विषयों के लिए साक्षात्कार होगा, उनमें स्नातकोत्तर शिक्षक – इतिहास, भूगोल , अर्थशास्त्र रसायन विज्ञान, भौतिक , जीव विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, गणित , हिंदी , अंग्रेजी आदि पद है । इसी प्रकार विविध शिक्षक में योग प्रशिक्षक, खेल प्रशिक्षक, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, नर्स , स्पेशल एजुकेटर एवं काउंसलर के पद हैं । इसके अगले दिन 11 फरवरी 2024 को रविवार जिन विषयों के लिए इंटरव्यू होना है , उनमें प्राथमिक शिक्षक – प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक गणित, विज्ञान, संस्कृत , सामाजिक अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी आदि विषय शामिल हैं ।
( Kendriya Vidyalaya Kirandul is started since 1979. It is a project school under NMDC . It is an Iron Ore Mining Complex under NMDC Ltd. which is popularly known as Bailadilla Iron Ore Mines (BIOM). It comes under Dantewada District chhattisgarh )