- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में वार्षिक खेल में खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
बिलासपुर , 6 फरवरी । campussamachar.com, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिफरा में वार्षिक खेल तीन दिवसीय आयोजित किया गया । खेल के दौरान कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य रवि दुबे ने बच्चों को अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
bilaspur news : खेल के बारे में जानकारी देते हुए व्याख्याता जय कौशिक ने बताया कि खेल को बहुत अच्छे से कराने पीटीआई हिमांशु पुनवा, मिलिंद भानदेव ने बहुत मेहनत की ,खो-खो बालिका में नवमी ,बालक में दसवीं विजयी रहे, कबड्डी में दसवीं और बारहवीं बालिका विजयी रहे, रस्साकसी बालक में दसवीं और बारहवीं विजयी रहे, दौड़ 100 मीटर में गौतम साहू नवमी कक्षा में, दसवीं में अमन यादव , ग्यारहवीं में पंकज गिरी, बारहवीं में जलेश्वर निषाद प्रथम रहे,रस्सी कूद में ज्योति मरकाम प्रथम रही, स्लो सायकल में जय सूर्यवंशी प्रथम रहे , सहित बहुत से खेल में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
यह भी पढ़ें : CG News : उप मुख्यमंत्री अरुण साव की बड़ी घोषणा -खेलों को बढ़ावा देने मद्कूद्वीप में बनाया जाएगा खेल परिसर
latest bilaspur news : रजनीगंधा बेहार, सविता त्रिवेदी, इंदु शर्मा, दुर्गेश नंदिनी सिंह ,कृष्ण कुमार तिवारी, रामकुमार सोनी, निखिल कौशिक ,संतोष निर्मलकर, हेमलता बघेल , कविता यादव, अमित तंवर, सुमन शुक्ला,रीता सिंह,रेखा दुबे बबीता सिंह, रंजना जायसवाल, अरुणा नर्मदा,सरिता सांन्डिल्य,भाग्यश्री मंगरुलकर,सुमन जायसवाल, मधुलिका त्रिपाठी,ज्योति सूर्या, रेणुका सिंह, गजानंद द्विवेदी,विनोद अहिरवार, सरस्वती उपाध्याय,कृष्ण कुमार साहू, द्वारिका सिंह राजपूत सहित सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा सभी ने खेल की सराहना की बच्चों का उत्साह बढ़ाया।