- भाटापारा विधायक इन्द्र साव द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन किया और बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ शहर में मशाल रैली निकाली।
भाटापारा, 6 फरवरी । campussamachar.com, भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से रोजगार दो न्याय दो राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ,अर्जुन सिंह जिला सह प्रभारी,अभिजीत तिवारी जिला सहप्रभारी के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बंजारे की उपस्थिति में युवा कांग्रेस भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष मोहन निषाद के नेतृत्व में बेरोजगारी और बढ़ती मंहगाई , अवैध शराब बिक्री व सट्टा जैसे कृत्यों के खिलाफ भाटापारा विधायक इन्द्र साव जी द्वारा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन किया गया और बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ शहर में मशाल रैली निकाली गई।
cg politics : युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन भाटापारा से राम सप्ताह होते हुवे जय स्तंभ भारत माता चौक पहुंच कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद युवा कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ समापन किया। इस अवसर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण अमर मंडावी,सभापति रोहित साहू,जिला सचिव राजा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मनमोहन कुर्रे,जिला महासचिव लालू मानिकपुरी,ब्लॉक महामंत्री अभय देवांगन,गुलशन साहू,सन्नी साहू,शशांक चौबे,लोकेश मंगलानी,दुर्गेश साहू, बलराम साहू, साजिद खान, ईश्वर सेन,राजा यादव,नारायण यदु,जफर खान,जितेन्द्र टण्डन, सोनू अशरफी, शौरभ कमरी,पप्पू, सिद्धार्थ, जानेश, सुरेश,गिरवर, गेन्दू ,गेंदराम यादव, योगेश निषाद,धीरेंद्र रजक,कोमल टण्डन सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।