- कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के मार्गदर्शन में डॉ बीना कुमारी, डॉ रंजीत कौर, डॉ अंजू यादव, डॉ स्नेह लता शिवहरे, डॉ प्रियंका और विजेता दीक्षित ने किया ।
लखनऊ , 5 फरवरी । campussamachar.com, खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज ( khun khun ji girls degree college,) में सोशल वेल्फेयर कमेटी द्वारा कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र, कंबल, खाद्य पदार्थ एवम अन्य जरूरत की वस्तुओं का वितरण किया गया l वितरण हेतु महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेतर स्टाफ एवं प्रबंध तंत्र द्वारा जरूरत मंद लोगों के लिए समान एकत्र किए गए । वितरण कार्य में लायंस क्लब अध्यक्षा एवं महाविद्यालय प्रबंध समिति से श्रीमती अनीता अग्रवाल, निरंजन शर्मा एवं समाजसेवी रिद्धि गौड़ उपस्थित रहे ।
latest lucknow news : कॉलेज ( khun khun ji girls degree college) की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया ने बताया कि शहर के गरीब तबकों को ठंड से राहत पहुँचाने के लिए कॉलेज की तरफ से यह पहल की गयी। लाभार्थियों में रिक्शा चालक, मजदूर आदि जरूरतमंद लोग शामिल थे ।
यह भी पढ़ें : UP Budget 2024 : बजट में कोई राहत न मिलने से शिक्षकों कर्मचारियों में भारी नाराजगी – विजय कुमार बन्धु
अन्न सामान रोटी कपड़ा फाउंडेशन को वितरण हेतु दिया गया। वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन कॉलेज की प्राचार्या प्रो अंशु केडिया के मार्गदर्शन में डॉ बीना कुमारी, डॉ रंजीत कौर,डॉ अंजू यादव, डॉ स्नेह लता शिवहरे, डॉ प्रियंका और विजेता दीक्षित ने किया ।