लखनऊ , 5 फरवरी । campussamachar.com, बीएसएनवी पीजी कॉलेज में आज 5 फरवरी 2024 को शिक्षक संघ चुनाव में नामांकन के तहत 3 फरवरी 2024 तथा नामांकन वापसी दिनांक 5 फरवरी 2024 की प्रक्रिया के उपरांत प्रोफेसर ज्योति कला (निवर्तमान अध्यक्ष) अध्यक्ष पद, डॉ विजय शंकर उपाध्यक्ष पद, डॉ राजेश राम महामंत्री, स्नेह प्रताप सिंह संयुक्त मंत्री और लल्लन प्रसाद लुआक्टा प्रतिनिधि हेतु निर्विरोध चुने गए।
kkv news today : चुनाव अधिकारी डॉ ए पी वर्मा ने चयनित पदाधिकारियो को प्रमाण पत्र तथा शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर लुआक्टा अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की तथा विश्वास जताया की कार्यकारिणी शिक्षक हितों हेतु कार्यशील रहेगी।