- कार्यक्रम का संचालन हर्ष द्विवेदी एवं नीलिमा सहगल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उर्वशी ने किया।
लखनऊ , 3 फरवरी । campussamachar.com, उत्कृष्टता की चाहत हमारे लिए एक ऐसी अवस्था है, जिसके माध्यम से हम अपने जीवन, संस्थान, देश को उत्कृष्ट बना सकते है। आज फिजिक्स एसोसिएशन, बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज लखनऊ ( BSNV PG College) द्वारा एक लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमे persuasion of Excellence विषय पर बोलते हुए कृष्ण मोहन मिश्रा, मंत्री/प्रबंधक के के वी इंटर कॉलेज ने उक्त विचार व्यक्त किए।
BSNV PG College news : उन्होंने कहा कि उत्कृष्टता समग्रता से ही संभव है। समग्रता के लिए कल्पनाशीलता, विचारशीलता का होना आवश्यक है। हमारे जीवन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम अपने वातावरण के साथ तारतम्यता नहीं रखते। फिजिकल, मेंटल, इंटेलेक्चुअल, इमोशनल, कम्युनिकेशनल आदि एक्सीलेंस के एलिमेंट है। हमे इनके बीच बैलेंस बनाना आवश्यक है तभी 4d अर्थात् स्पेस एवम टाइम में समग्रता प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का संचालन हर्ष द्विवेदी एवं नीलिमा सहगल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उर्वशी ने किया।