- अवैध शराब और शराबी तत्वों से निजात पाने सरल उपाय बताए गए।
बिलासपुर , 3 फरवरी ।campussamachar.com, बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगपुरा गांव में आज 3 फरवरी को पुलिस और मानवाधिकार सहायता संघ के साथ नशा के खिलाफ जनता में जागरूकता पैदा कर अवैध शराब और शराबी तत्वों से निजात पाने सरल उपाय बताए गए। साथ ही साथ जनता की अन्य समस्याएं भी सुनी गई और उसके जल्दी निस्तारण हेतु सुझाव दिए गए।
bilaspur local news : इस कार्यक्रम को सफल बनाने में थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने निजात अभियान के अन्तर्गत नशे के नशा से बचने के उपाय बतायें। प्रदेश अध्यक्ष नारीशक्ति से बहन संगीता शर्मा प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई प्रकोष्ठ से अक्षय कुमार सिंह बिलासपुर जिले के जिला प्रभारी अखिलानंद पांडे , नम्रता शर्मा ,मनीष अग्रवाल , पार्वती साहू , रश्मि दीक्षित ने अपना बहुमूल्य समय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। यह जानकारी मानवाधिकार सहायता संघ के जिला प्रभारी अखिलानंद पांडेय जी द्वारा दी गई।