- विद्यार्थी को उनका बैंक खाता आधार से सीडिंग हुआ है अथवा नहीं इसकी जानकारी अपने छात्रवृत्ति हेतु प्राप्त आई.डी. से प्राप्त कर सकते है।
जांजगीर-चांपा 02 फरवरी । campussamachar.com, वर्ष 2021-22 से भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा छात्रवृत्ति का भुगतान आधार सीडिंग के आधार पर किया जा रहा है। सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान आधार सीडेड बैंक खाता में किया जा रहा है, परन्तु अधिकतर विद्यार्थियों का बैंक खाता आधार सीडेड नही होने के कारण छात्रवृत्ति भुगतान नही हो पाया है। अतः सर्व विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि तत्काल अपने बैंक खाता को संबंधित बैंक में जाकर आधार से सीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
Scholarshi news : बैंक में आधार सीडिंग में किसी प्रकार की समस्या होने पर अपने महाविद्यालय में संपर्क करें। आधार सीडिंग नही कराने पर विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते है। विद्यार्थी को उनका बैंक खाता आधार से सीडिंग हुआ है अथवा नहीं इसकी जानकारी अपने छात्रवृत्ति हेतु प्राप्त आई.डी. से प्राप्त कर सकते है।