Breaking News

Bilaspur News : आपसी सहयोग व सामंजस्य से एसएमसी की अवधारणा सफल होगी : पतान्गो नोन्हा संकुल प्रभारी

  • संकुल स्तरीय SMC/SMDC एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 

बिलासपुर , 2 फरवरी । campussamachar.com,  कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा बिलासपुर निर्देशानुसार आज दो फरवरी 2024 को संकुल केंद्र सिंघरी में संकुल स्तरीय SMC/ SMDC एक दिवसीय प्रशिक्षण संकुल प्रभारी श्रीमती पतान्गो नोन्हा के मार्गदर्शन व शैक्षिक समन्वयक  संतोष पात्रे के नेतृत्व व संकुल स्तरीय मास्टर ट्रेनर  कामता शुक्ला, युगल किशोर देवांगन , प्रधान पाठकों, शिक्षकों एवं SMC/SMDC सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

bilaspur news : कार्यक्रम की शुरुआत  पतान्गो नोन्हा व प्राचार्य  डी के सोनी  एवं CAC   संतोष पात्रे द्वारा मां सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजन अर्चन के साथ हुआ । आज के प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर कामता शुक्ला,  युगल किशोर देवांगन एवं CAC   संतोष पात्रे ने SMC/SMDC की भूमिका एवं जवाबदेही तथा शाला विकास योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन,एफएलएन संबंधी जानकारी, शाला विकास समिति द्वारा बच्चों की उपलब्धि सुधार में भूमिका व अन्य शाला से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एमसी एसएमडीसी को और अधिक सक्रिय बनाने के प्रयास पर बल देते हुए सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिका ,SMC/SMDC सदस्यों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाए ।

bilaspur school news :प्राचार्य  डी के सोनी ने इस अवसर पर  कहा कि इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य एस एम सी सदस्यों के मन में विद्यालय के प्रति समर्पण व अपनत्व का भाव जगाना है.प्रशिक्षण में प्रधान पाठक डॉ आदित्य पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा की एसएमसी के लोग विद्यालय व समाज के बीच पुल की तरह कार्य करतें है.प्रशिक्षण में आये सभी लोगों को संकुल की ओर से पेन व कॉपी प्रदान किया गया।

latest bilaspur news :प्रशिक्षण उपरांत स्वल्पहार की व्यवस्था संकुल में की गई थी.प्रशिक्षण के अंत में मास्टर ट्रेनर युगल देवांगन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र सिंघरी से संकुल प्रभारी पतान्गो नोन्हा  के द्वारा प्रशिक्षक कामता शुक्ला व युगल किशोर देवांगन का सम्मान डायरी व कलम प्रदान कर किया गया। प्राचार्य  डी के सोनी, प्रधान पाठक डॉ आदित्य पाण्डेय, धनसिंह रजवाड़े, राजेश माथुर, रेखा सिँह, ममता यादव, शरद मधुकर,रामकुमारी श्रीवास्तव सहित एसएमसी प्रमुख महेश्वर प्रसाद कोशले, गया प्रसाद लाशकर, फेकुराम कमलसेन, अस्वती बाई कलिश सहित अन्य शाला के SMC/SMDC सदस्य उपस्थित रहे ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech