- निजीकरण बढ़ता जा रहा है रोजगार पर भी कोई स्पष्ट विजन नहीं आया जिस रोजगार के अवसर भी उपलब्ध नहीं होगे और आउटसोर्सिंग संविदा के तहत कर्मचारियों का शोषण लगातार जारी रहेगा।
- लाखों शिक्षक व कर्मचारी प्रधानमंत्री जी की तरफ काफी आशा भरी नजरों से देख रहा था कि भारत सरकार बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेगी किंतु पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा न होने से शिक्षक व कर्मचारियों में मायूसी है।
लखनऊ, 1 फरवरी । campussamachar.com, NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने आज संसद में केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा लाये गए बजट को बेहद निराशाजनक बताते हुए कहा कि यह बजट वर्तमान सरकार का आखिरी बजट था इस बजट के बाद सरकार को चुनाव में जाना है। इस कारण देश का लाखों शिक्षक व कर्मचारी प्रधानमंत्री जी की तरफ काफी आशा भरी नजरों से देख रहा था कि भारत सरकार बजट में पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा करेगी किंतु पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा न होने से शिक्षक व कर्मचारियों में मायूसी है।
उन्होने आगे कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि देश कि सेवा में दिन-रात लगे रहने वाले करोड़ों कर्मचारियों के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं लिया गया। निजीकरण बढ़ता जा रहा है रोजगार पर भी कोई स्पष्ट विजन नहीं आया जिस रोजगार के अवसर भी उपलब्ध नहीं होगे और आउटसोर्सिंग संविदा के तहत कर्मचारियों का शोषण लगातार जारी रहेगा।।
atewa news : प्रदेश महामंत्री डॉक्टर नीरजपति त्रिपाठी पर बजट प्रति क्रिया देते हुए कहा कि शिक्षक कर्मचारियों के विषय पर वर्तमान सरकार संवेदनहीन है जबकि देश के विकास में उसका अतुलनीय योगदान है उसके बाद भी इस तरह नजरअंदाज करना सरकार की नियति व नीति दोनो दर्शाता है। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने कहा कि कर्मचारी को टैक्स स्लैब में राहत न मिलने से भारी निराशा है। लोगों को बहुत उम्मीदें थी पर सरकार ने निराश किया।