अयोध्या धाम , 31 जनवरी । campussamachar.com, का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या के प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह ने आज 31 जनवरी 2024 को कालेज के कई विभागों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कई विभागों में अधिकतर प्राध्यापक अनुपस्थित पाये गये तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी अनुपस्थित पाये गये। यह भी देखा गया कि कई प्राध्यापक केवल बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कराकर तुरन्त महाविद्यालय से चले गये।
hindi News : कई वरिष्ठ शिक्षकों की गैरहाजिरी से प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह बेहद नाराज बताए जाते हैं । निरीक्षण के बाद प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह ने शिक्षकों की इस अनुशासनहीनता का संज्ञान में लेते हुए सभी शिक्षकों को अन्तिम अवसर देते हुए आदेशित किया है कि यदि पुनः निरीक्षण के दौरान उ ऐसी स्थिति पायी जाती है तो सम्बन्धित टीचिंग और नान टीचिंग के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
campus News : प्राचार्य प्रो० अभय कुमार सिंह ने यह भी निर्देशित किया है कि स्थिति न सुधरने पर बाध्य होकर दुबारा 05 घंटे उपस्थित रहने के बाद पुनः बायोमैट्रिक पर उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश निर्गत कर दिया जाएगा। का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गए शिक्षकों को लेकर काफी चर्चा हो रही है । माना जा रहा है आने वाले दिनों में कुछ तिक्ज्र्स के खिलाफ कार्यवाही भी हो सकती है ।
देखें नोटिस –