Breaking News

Bilaspur News : बोहरडीह स्कूल में माता उन्मुखीकरण सह अंगना म शिक्षा का हुआ आयोजन, माताओं को दी गई विशेष जानकारी

  •  प्रधान पाठक रामचंद्र जांगड़े के संरक्षण व मार्गदर्शन में शाला के शिक्षक राजेश यादव द्वारा आज शाला में माता उन्मुखीकरण एवं अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

बिलासपुर, 30 जनवरी । campussamachar.com,  मां बच्चे की प्रथम गुरु मानी जाती है । बचपन से बच्चों पर मां की बातों का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है ।सहनशीलता, धैर्य, परिश्रम, मनोबल विश्वास और लगनशीलता यह सब अच्छाई बच्चों में मां के कार्य व्यवहार से ही आती हैं। एक मां बच्चों के विकास में कई भूमिका निभाती हैं जिसमें शामिल है सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक , संज्ञानात्मक और स्वतंत्रात्मक । इसलिए मां को सकारात्मक विचारों से ओत प्रोत होना चाहिए। एक मां बच्चे को रोजमर्रा की चुनौती से निपटने में सहायता करके उसके सामाजिक और भावनात्मक कौशल विकसित करने में मदद करती है,  वह अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उसे भावनात्मक सहयोग भी देती है।

Latest Bilaspur News : इसी उद्देश्य से आज शासकीय प्राथमिक शाला बोहरडीह बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए माता की विद्यालय की सभी गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक सराहनीय पहल करते हुए प्रधान पाठक रामचंद्र जांगड़े के संरक्षण व मार्गदर्शन में शाला के शिक्षक राजेश यादव द्वारा आज शाला में माता उन्मुखीकरण एवं अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Bilaspur News Today : कार्यक्रम शुरुआत भारतीय संस्कृति अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती व महात्मा गांधी की छाया चित्र में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात सभी उपस्थित माताओ का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात शिक्षक राजेश यादव द्वारा माताओ को अंगना म शिक्षा तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से बताया गया । उनके बाद माता द्वारा जनवरी माह की गतिविधि बच्चों को कराई गई। इनमें बच्चे एवं माताओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। शिक्षक राजेश यादव द्वारा माता से अनुरोध किया गया कि इन गतिविधियों को अपने घरों में बच्चों से कराइए। राजेश यादव द्वारा माताओं को शून्य निवेश में संख्या कार्ड एवम् अक्षर कार्ड निर्माण करने की विधि बताई गई जिसे माताएं घर में बच्चों के लिए उपयोग कर सकेंगे। कार्यक्रम के अंत में राजेश यादव द्वारा माताओं का आभार व्यक्त किया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech