- बच्चों को खेलकूद से संबंधित प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है । बच्चे पुरस्कार पाकर बहुत खुश नजर आए।
बिलासपुर , 30 जनवरी । campussamachar.com, शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में बच्चों को स्कूल स्तर पर खेलकूद कराया गया और पुरस्कार वितरण गणतंत्र दिवस में किया गया और 50 मीटर दौड़ में प्रथम पार्थ तिवारी द्वितीय स्थान देव कुमार तीसरा स्थान निलेश कुमार 100 मीटर दौड़ में प्रथम पार्थ तिवारी दूसरा स्थान नमन खरे तीसरे स्थान प्रेम कुमार और फुगडी खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी नीलू बंजारे द्वितीय स्थान आराध्या सूर्यवंशी तीसरा स्थान आराध्या बंजारे और रस्सी कूद में प्रथम स्थान कुमारी माधुरी बर्मन द्वितीय स्थान में आस्था यादव तृतीय स्थान नीलू बंजारे रहे ।
Bilaspur news : इसी प्रकार कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उस्मान बंजारे द्वितीय स्थान इसनेम कुमार और तीसरा स्थान समर बंजारे और बालिका वर्ग से प्रथम स्थान माधुरी द्वितीय स्थान नीलू तृतीय स्थान आरुषि और चम्मच दौड़ में निलेश कुमार प्रथम द्वितीय स्थान रूद्र खरे की स्थान कर्तव्य कुर्रे बालिका वर्ग से आराध्या प्रथम द्वितीय स्थान माधुरी तृतीय स्थान माधुरी खांड़े और बोरा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पार्थ तिवारी द्वितीय स्थान कर्तव्य कुर्रे तीसरा स्थान रूद्र खरे बालिका वर्ग से प्रथम स्थान आराध्या सूर्यवंशी द्वितीय स्थान नीलू बंजारे और तृतीय स्थान आराध्या बंजारे और इसके अलावा बालक बालिकाओं में खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग विजय रहा है क्रिकेट और कबड्डी खेल में बालक वर्ग विजय रहा है और बालिका वर्ग में रिंग फेक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुंवारी अमृता बंजारे द्वितीय स्थान कुमारी नंदिनी बंजारे तीर्थ स्थान नयन खरे विजेता रहे सभी बच्चों को शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता के तहत स्कूल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
bilaspur local news : संस्था के प्रधान पाठक सी के महिलांगे के द्वारा स्वयं के व्यय से बच्चों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरपंच और उपसरपंच और शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमेश्वर खरे , कमल किशोर कुर्रे उपसरपंच शंकर लाल सूर्यवंशी सरपंच प्रतिनिधि के हाथों पुरस्कार बच्चों को कॉपी पेन चॉकलेट प्रदान किया गया। बच्चों को खेलकूद से संबंधित प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है बच्चे पुरस्कार पाकर बहुत खुश नजर आए