- संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रक्वता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिर्णी के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई दी उन्होनें कहा कि शिक्षकों ने कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन कराया है। इसलिए कार्यकारिणी की शिक्षकों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है।
लखनऊ , 28 जनवरी। campussamachar.com, उ0 प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद लखनऊ की कार्यकारिणी के वार्षिक निर्वाचन में आज अध्यक्ष पद अनिल शर्मा, जिला मंत्री पद पर श्री महेश चन्द्र, कोषाध्यक्ष पद पर श्री आर0पी0 सिंह और आय-व्यय निरीक्षक पद पर श्री आलोक पाठक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
teachers News Today : उ0प्र0 माध्यमिक षिक्षक संघ हरदोई के जिलाध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य एवं निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी 31 पदों पर केवल एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त हुआ इसलिए सभी 31 पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को निर्विरोध निवचित घोषित किया गया।
Latest Lucknow News : उन्होने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर डा0 एस0के0 माणि शुक्ल, आर0एस0 गौतम, राजकुमारी, शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, एस0के0 सिंह, अनीता षर्मा एवं संयुक्त मंत्री के पद पर डा0 अनिल तिवारी, विनीता श्रीवास्तव, रश्मि सक्सेना, सुमित अजाॅय दास, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह,शैलजा गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
Lucknow teachers News : सदस्य कार्यकारिणी के 15 पदों पर रवि प्रकाश सिंह, राम शंकर, प्रिया श्रीवास्तव, प्रीति गौतम, सै0 इसहाक हुसैन जैदी, मो0 वसीम महमूद, खालिद बिन षम्स, मुनीर अहमद, पुष्पेन्द्र कुमार, गायत्री दीक्षित, उमेश कुमार, रचना गुप्ता, एस0के0पाण्डेय, उपेन्द्र पाण्डेय, डा0 रिंकी वर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। इसी के साथ 28 प्रान्तीय प्रतिनिधि का निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
lucknow news today : संगठन के प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रक्वता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ने नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिर्णी के सभी पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई दी उन्होनें कहा कि शिक्षकों ने कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन कराया है। इसलिए कार्यकारिणी की शिक्षकों के प्रति जिम्मेदारी बढ़ गई है। डा0 मिश्र ने घोषणा कि कार्यकारिणी की पहली बठैक दि0 01 फरवरी, 2024 को सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज में अपरान्ह 02ः00 बजे आहूत की गई है। जिसमें नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का षपथ ग्रहण एवं स्वागत होगा।
lucknow News Today : इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेशीय उपाध्यक्ष/प्रक्वता एवं संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र, महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रदेशीय मंत्री डा0 आर0के0 त्रिवेदी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा0 मीता श्रीवास्तव, संस्क्षण समिति के संयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, डा0 पी0के0 पंत, मंजू चैधरी, प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा, एन0एच0 पठानियां, विनीत कुमार तिवारी, रजनेश कुमार शुक्ल, अखिलेश त्रिपाठी, डा0 सुशील त्रिपाठी मनोज कुमार आदि कि अलावा जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र सहित नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य से उपस्थित थे। इस अवसर पर राजीव कुमार मिश्र निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद – लखनऊ ने भी अपने विचार रखे और जिला कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन के लिए जनपद लखनऊ के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हार्दिक धन्यवाद दिया।