- प्रधान पाठिका श्रीमती निशा अवस्थी जी के द्वारा अपने उद्धबोधन में बालिकाओं को बताया कि भारत में बालिकाओं को लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल तक सीमित पहुंच सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
बिलासपुर , 24 जनवरी । campussamachar.com, शिखर युवा मंच, अग्रगामी सोसल वेलफेयर सोसायटी एवं शिखर ओक्सनल एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनपद शासकीय प्राथमिक शाला जलसो बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस ( National Girl Child Day 2024) के अवसर पर पेंटिंग एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने एक पेंटिंग बेटी की सुरक्षा के नाम के थीम्स पर बालिकाओं ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण, मानव तस्करी, एवं साईबर सुरक्षा फेसबुक, इंस्टाग्राम, रील से होने वाले अपराध के विषय मे पेंटिंग एवं कविता बनाकर सतर्क एवं सजग रहने की अपील की।
campus News : प्रधान पाठिका श्रीमती निशा अवस्थी जी के द्वारा अपने उद्धबोधन में बालिकाओं को बताया कि भारत में बालिकाओं को लिंग आधारित हिंसा, बाल विवाह और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल तक सीमित पहुंच सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है । ये चुनौतियाँ न केवल बालिकाओं के व्यक्तिगत विकास में बाधक हैं बल्कि देश की समग्र प्रगति और विकास पर भी हानिकारक प्रभाव डालती हैं कहा गया और संस्था के द्वारा सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान एवं पतंग प्रदान किया गया। #National Girl Child Day 2024
Bilaspur News : इस आयोजन को सफल बनाने में शिखर युवा मंच के संस्था प्रमुख भूपेश वैष्णव, सचिव धनंजय अनुपम, समन्वयक संदीप राव मोहिते, जनक यादव , अग्रगामी सोसल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र निर्मलकर सचिव श्री संतोष कैवर्त शिखर ओक्सनल एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर बिलासपुर के समन्वयक कृष्ण कुमार कौशिक शिक्षकगण प्रेम वल्भ शुक्ला, बसंत कुमार पाण्डेय, श्रीमती सरिता साय शेरा, श्रीमती अनिता बंजारे, श्रीमती संध्या चतुर्वेदी, सुनील बंजारे का महत्वपूर्ण योगदान रहा। #NationalGirlChild Day