- कार्यक्रम के सफल संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर व संगठन मंत्री शिकसा तथा आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।
रायपुर / सक्ति , 24 जनवरी । campussamachar.com, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर “रघुपति राघव राजा राम” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” के संयोजन तथा टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना शकुंतला सहंश सहा. शिक्षक पतरापाली पूर्व रायगढ़ व राजगीत हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना ने प्रस्तुत कर किया।
Latest cg news in hindi : सर्वप्रथम संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन”आस” ने अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा पर सभी को शुभकामनाए देता हुए कहा ये हमारे हिन्दू धर्म के लिये बहुत ही खुशी का पल है जो हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के पदचिन्ह पर चलने का अवसर मिल रहा है इस अवसर पर शिकसा भी दीवाली जैसा जश्न मनाकर दिन को यादगार बनाया है। प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा आज हमारे सनातन धर्म का बहुत बड़ा अवसर है जो लम्बे अंतराल के बाद ये दिन आया है हम शिकसा परिवार भी इस जश्न को मिलकर मना रहे है।
cg news,: महासचिव बोधीराम साहू व कोषाध्यक्ष ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि आज हमारे देश के साथ हमारे शिकसा परिवार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ भगवान राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का खुशिया मना रहे है जो सबके लिये भगवान राम आर्दश है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा शिकसा हर त्योहार व पर्व को मनाते है इसी कड़ी में संयोजक आस ने आज भगवान राम के आगमन को रघुपति राघव राजा राम के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जिसे हम सब मिलकर मना रहे है जो हमारे लिए ऐतिहासिक पल है।
cg news in hindi : कार्यक्रम में रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा सीपत बिलासपुर, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, डाॅ.प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया जांजगीर, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा” प्रधान पाठक कुड़क ई पेंडरा, हर नारायण साहू शिक्षक कटरा मरवाही, हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई दुर्ग, शिव कुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना महासमुन्द, सारिका बनसोडे सोनी मदर टेरेसा नगर भिलाई दुर्ग, रामेश्वर प्रसाद आदित्य शिक्षक खोखसा जांजगीर, चैतनारायण साहू पहंदा सारंगढ़, भूमिका महिलांग 8वीं नारधा दुर्ग, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग, आरती ठाकुर शिक्षक पांडातराई पंडरिया कबीरधाम, प्रीति चन्द्र “मल्लिका” सहा.शिक्षक संगवाकापा मुंगेली, डॉ.ज्योति किरण चंद्राकर व्याख्याता महासमुंद आदि ने प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन राधेश्याम कवंर व्याख्याता पीथमपुर व संगठन मंत्री शिकसा तथा आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” संयोजक ने किया।