- महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें मंच संचालन शादाब खान एवं झुम्की शाहा ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश वंदना से किया गया।
बिलासपुर, 20 जनवरी । सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय ‘‘वार्षिक स्नेह सम्मेलन‘‘ का आज 20 जनवरी 2024 को दूसरा दिन भी अत्यंत उल्लासपूर्ण रहा। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार थे एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तनमय, सचिव, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, सुनील गुप्ता, संपादक, नईदुनिया, एस.पी. चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष, शासी निकाय एवं अमन दुबे, सदस्य, शासी निकाय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शासी निकाय, अध्यक्ष, डॉ. संजय दुबे ने की।
मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं अध्यक्ष के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं मार्ल्यापण किया गया तत्पश्चात् छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। अतिथियों के स्वागत के क्रम में शासी निकाय, अध्यक्ष, डॉ. संजय दुबे के द्वारा मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक माननीय श्री आलोक कुमार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात् विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय सिंह के द्वारा पुष्प गुच्छ से किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के द्वारा भी अतिथियों का स्वागत किया गया।
CMD College Bilaspur news in hindi : कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ. कमलेश जैन ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त जीवन परिचय देते हुए यह कहां कि आलोक कुमार जी पिछले 35 वर्षो से भारतीय रेलवे के विभिन्न उच्च पदों का कुशलतापूर्वक अपने पदों पर कार्य कर रहे है। अध्यक्षीय उद्बोधन में शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे ने कहां कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय का संबंध बहुत प्रगाढ़ एवं पुराना रहा है। उन्होनें कहां कि छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बना सकते है क्योंकि आलोक कुमार जी मैकनिकल इंजीनियर के साथ-साथ डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एवं एम.बी.ए. जैसे प्रतिष्ठित उपाधियों से भी विभूषित है।
Campus News : शासी निकाय उपाध्यक्ष एस. पी. चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया एवं कहां कि इस महाविद्यालय की नीव ऐसे शुभ मुहुर्त (14 जनवरी) को पड़ी इसलिए इस महाविद्यालय का नाम भारत देश के साथ-साथ विदेशों में हो रहा है। महाविद्यालय के एल्यूमुनाइस उच्च पदों पर अपने कार्य को संपादित कर रहे है। विशिष्ठ अतिथि सुनील गुप्ता, संपादक, नईदुनिया ने कहां कि यह महाविद्यालय अपने पूर्वजों के उद्देश्य को आज भी पूरा कर रहा है।
CMD College Bilaspur news today :मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने अपने उद्बोधन में कहां कि सबसे बड़ा दान विद्या दान होता है मैं इसके लिए शासी निकाय अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे जी को बधाई देता हूं कि वे अपने पूर्वजों के द्वारा स्थापित संभाग के सबसे बड़े शिक्षा के इस केन्द्र को कुशलतापूर्वक संचालित कर रहे है। उन्होनें महाविद्यालय के एन.एस.एस. इकाई के द्वारा लिए गए गोद ग्राम नेवसा में किए गए अनूकरणीय कार्यो की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं वहां पर चलाए जा रहे अभियान को अन्य ग्रामों में विस्तार करने की बात कही।
Latest CMD College news :कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा महाविद्यालय में हुए खेल प्रतियोगिता के विजेताओं और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार को डॉ. संजय दुबे, अध्यक्ष शासी निकाय एवं प्राचार्य डॉ. संजय सिंह के द्वारा शॉल श्रीफल एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया साथ ही नईदुनिया के संपादक सुनील गुप्ता, एस.पी. चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष शासी निकाय, तनमय , सचिव को भी शॉल श्रीफल एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात् महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें मंच संचालन शादाब खान एवं झुम्की शाहा ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ श्री गणेश वंदना से किया गया। तत्पश्चात् छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, देश भक्ति गीत, पंजाबी लोक नृत्य, संबलपूरी नृत्य, शिव तांडव इत्यादि कार्यक्रमों का अत्यंत ही प्रभावपूर्ण प्रदर्शन किया गया जिससे सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
CMD College Bilaspur news : प्रतिभागी के रुप में शिखा गुप्ता, दीपेश साहू, असिशता कुजूर, नवीन मिंज, श्रुति तिवारी, ज्योति लहरे, दिगंबर सिदार, पूजा साय, महिमा चौधरी, साधना भगत, काजल, सोनिया मसीह इत्यादि छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनााने में राजकुमार पंडा, डा•श्रीमती अंजली चतुर्वेदी, अंकिता तिवारी, गुलाब पाठक, तृप्ति साहू, भारती विश्वकर्मा, नीलू कश्यप आदि प्राध्यापकों एव कर्मचारियों का सक्रिय योगदान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने किया ।