Breaking News

Bilaspur News : प्राथमिक शाला नवगवां में शाला प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न , रोचक ढंग से हुआ माता और बच्चों के बीच खेल कूद

  • माताओं के शिक्षा उन्मुखीकरण के तहत सुपर मॉम अर्थात उत्कृष्ट माता का सम्मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर किए जाने का निर्णय लिया गया है ।

बिलासपुर , 18 जनवरी । campussamachar.com,  आज शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां में शाला प्रबंधन समिति का आवश्यक बैठक हुई । इसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण और अंगना म शिक्षा योजना के तहत कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों के माताओं का प्रशिक्षण हिंदी भाषा कौशल और गणितीय कौशल के तहत बच्चों के समक्ष खेल-खेल में शिक्षा और काम करते हुए शिक्षा बच्चों को कैसे घर में देनी हैं,  इस संबंध में माताओं को प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक किया गया । बच्चों के बीच रोचक रिंग फेक गोटा के द्वारा खेल गणितीय ज्ञान जोड़ना घटाना और बंडल और तीली के द्वारा जोड़ना घटाना और स्वर व्यंजन की पहचान करके अक्षर जोड़ बताया और समझाया गया।

Bilaspur News in hindi : माता के द्वारा बच्चों की परीक्षा ली गई बच्चों को ध्वनि के माध्यम से भी गिनती की पहचान सुनकर संख्या बताना खेल-खेल में शिक्षा के महत्व को समझाया और बताया गया बच्चों को चुटकी और ताली बजाकर संख्या का ज्ञान कराया गया इस प्रशिक्षण के माध्यम से अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी माता को जागरूक किया गया कार्यक्रम के अंत में सी के महिलांगे प्रधान पाठक के द्वारा रोचक ढंग से माता और बच्चों के बीच खेल कूद कराया गया जो बहुत ही रोचक रहा और सभी माताएं हंस-हंस कर लोटपोट हो रही थी और कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती अनीशा नूर सहायक शिक्षक एलबी के द्वारा किया गया ।

Bilaspur News : अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के तहत आज निर्णय लिया गया कि माताओं के शिक्षा उन्मुखीकरण के तहत सुपर मॉम अर्थात उत्कृष्ट माता का सम्मान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर किए जाने का निर्णय लिया गया है ।

Bilaspur News today  : आज के इस कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा 2024 के संबंध में चर्चा किया गया और सभी ग्राम वासियों को भारत संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए ग्राम पंचायत नवगवां के सरपंच ग्राम सचिव  कमल किशोर कश्यप के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया गया और सुनील शर्मा के द्वारा भारत संकल्प यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । अंत मे स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम समापन किया ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech