Breaking News

Old pension scheme : वाराणसी मंडल की वर्चुअल मीटिंग में 21 जनवरी को अध्यक्ष विजय बंधु के कार्यक्रम की बनी रणनीति , इन मुद्दों पर भी हुए चर्चा

वाराणसी, 17 जनवरी । campussamachar.com,  पुरानी पेंशन की बहाली (OPS ) के लिए चा रहे आंदोलन को तेज करने और आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाने के लिए गत दिवस 16 जनवरी को वाराणसी मंडल के सभी जिला संयोजक एवं मंडल के सभी पदाधिकारियों की एक वर्चुअल मीटिंग गूगल मीट के माध्यम हुई। ‘इस बैठक वाराणसी मंडल अध्यक्ष मार्कण्डेय यादव के द्वारा आयोजित की गई।  बैठक में 21 जनवरी को वाराणसी में रेलवे के साथ अध्यक्ष विजय बंधु जी के कार्यक्रम, 25 जनवरी को सभी जनपदों में “मतदाता जागरूकता अभियान” एवं 4 फरवरी को लखनऊ में “रन फॉर ओटीएस” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी पदाधिकारियों ने आवश्यक एवं कारगर रणनीति पर चर्चा किया और उक्त तीनों कार्यक्रम के साथ-साथ 28 जनवरी को ट्विटर अभियान पर भी चर्चा किया। #Old pension scheme,

मीटिंग में ये पदाधिकारी रहे उपस्थित

#OPS News : वाराणसी मंडल अटेवा के उक्त सभी कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी ने अपने-अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मीटिंग में मिर्जापुर मंडल से महिला जिला संयोजिका श्रीमती रंजना सिंह, प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी डा. वीरेंद्र यादव, वाराणसी के पूर्व जिला संयोजक  विनोद कुमार यादव, जौनपुर जिला संयोजक   चंदन सिंह, गाजीपुर जिला संयोजक सरफराज खान, चंदौली जिला संयोजक   देवेन्द्र सिंह,   गुलाब,   मानवेन्द्र सिंह,   आजाद यादव एवं मंडल के अन्य सभी पदाधिकारी गण मीटिंग में उपस्थित रहे। यह जानकारी लेफ्टिनेंट विजय यादव  सोशल मीडिया प्रभारी,  अटेवा गाज़ीपुर ने दी है । #Old pension scheme,

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech