लखनऊ , 15 जनवरी । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद, लखनऊ संगठन की ओर से संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व0 ओम प्रकाश शर्मा (Om Prakash Sharma EX MLC) की पुण्य तिथि पर श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। संगठन के नेताओं ने आज बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के मसीहा, “शून्य से शिखर” तक ले जाने वाले, शिक्षक संघर्षों के महानायक, विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता, विधान परिषद के सभापति, 8 बार मेरठ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले, संगठन के पूर्व अध्यक्ष स्व0 ओम प्रकाश शर्मा संघर्ष करते हुए दिनांक 16 जनवरी, 2021 को चिरकाल में लीन हो गए थे।
lucknow news : नेताओं के अनुसार स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा (Om Prakash Sharma EX MLC) की पुण्यतिथि पर दिनांक 16 जनवरी, 2024 को संगठन के प्रदेशीय कार्यालय 109 विधायक आवास, राजेंद्र नगर लखनऊ में अपरान्ह 3:30 श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। संगठन के पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता एकत्रित होकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यह जानकारी डा० आर०पी० मिश्र- प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, डा० आर०के० त्रिवेदी- प्रदेशीय मंत्री, अनिल शर्मा- जिलाध्यक्ष, महेश चंद्र- जिला मंत्री, विश्वजीत सिंह – कोषाध्यक्ष, आलोक पाठक – आय-व्यय निरीक्षक, डा०मीता श्रीवास्तव- सदस्य राज्य कार्यकारिणी ने दी है ।