बिलासपुर , 15 जनवरी ।campussamachar.com, मकर सक्रांति/उत्तरायण के पावन अवसर पर घर घर मे पूजन संस्कार हुए। बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित अग्रवाल के आवास पर पारम्परिक रीति रिवाज़ों का निर्वहन किया गया।
Bilaspur News : राजनांदगांव से दीपक अग्रवाल, श्रीमती नीता अग्रवाल रायपुर से श्री दीपेश गुप्ता, श्रीमती पायल गुप्ता, दीपांश गुप्ता, विकास गोयल, श्रीमती अंजना गोयल, परी गोयल, पीयू गोयल, श्रीमती निशा अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, श्रीमती मोनिका अग्रवाल, रुद्रांश गर्ग, कृष्ण गर्ग, मयंक अग्रवाल व हनी गोयल सहित सभी परिजनों ने हर्षोउल्लास के साथ पारंपरिक तिल गुड़ सेवन के साथ नेगचारो को पूर्ण किया।
सभी लोगों ने आनंदपूर्वक उत्सव मनाया ।