बिलासपुर 15 जनवरी ।campussamachar.com, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर के प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने दिलीप पांडेय प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नारियल कोठी दयालबंद विकासखंड बिल्हा जिला बिलासपुर को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है । नए वर्ष 2024 में प्रधान पाठक संघ में और नए और पुराने साथियों को सहायक शिक्षक एलबी से पदोन्नति से प्रधान पाठक बने हुए हैं , उन्हें भी इस संगठन से जोड़ने का बीड़ा उठाया गया है, ताकि सभी का मांग पूरा करने के लिए पूरे जोश के साथ आवाज उठाए जा सके।
latest bilaspur News : इसी प्रकार छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष सी के महिलांगे ने भरत लाल बघेल को छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक विकासखंड बिल्हा और तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया है। प्रांत अध्यक्ष सी के महिलांगे ने बताया कि यह सभी नियुक्तियाँ सर्व सम्मति से की गयी हैं । उन्होने बताया कि इन सभी नियुक्तियों से संगठन को मजबूती मिलेगी ।