अटेवा ब्लॉक इकाई अकबरपुर व कटेहरी का हुआ पुनर्गठन
- 25 जनवरी को मतदाता / पेंशन जागरूकता मार्च बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल कलेक्ट्रेट से लेकर शहर के डॉक्टर जी के जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर तक निकाली जाएगी।
अम्बेडकर नगर , 14 जनवरी । campussamachar.com, पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा अम्बेडकर नगर की ब्लॉक इकाई अकबरपुर व कटेहरी की बैठक आज 14 जनवरी 2024 को डॉ जी के जेटली इण्टर कालेज शहजादपुर अकबरपुर के प्रांगण में प्रदेशीय मंत्री संजय उपाध्याय व प्रदेश सलाहकार राकेश रमन की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग का संचालन मण्डल अध्यक्ष संदीप पटेल ने किया। जिला संयोजक रामबली त्रिशरण् ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को मतदाता / पेंशन जागरूकता मार्च बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल कलेक्ट्रेट से लेकर शहर के डॉक्टर जी के जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर तक निकाली जाएगी और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 4 फरवरी को रन फॉर OPS के लिए सभी ब्लॉक पदाधिकारी को अधिक से अधिक कर्मचारियों को लाने के लिए रणनीति बताई । प्रदेशीय मंत्री संजय उपाध्याय ने कहा कि पेंशन बहाली आंदोलन को जन आंदोलन तक पहुंचना है।
प्रदेश सलाहकार राकेश रमन ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए न्याय पंचायत स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना है नव मनोनीत ब्लॉक संयोजक डॉक्टर रंजीत हिंदुस्तानी ने कहा कि स्कूल स्तर पर वह विभाग स्तर पर प्रभारी बनाकर हर व्यक्ति तक पेंशन आंदोलन को पहुंचाना है जिला संगठन मंत्री डॉ अरविंद यादव ने कहा कि कटेहरी ब्लॉक में न्याय पंचायत प्रभारी बनाए जा चुके हैं और उन्हें दायित्व से अवगत करा दिया गया है। जिला महामंत्री धर्मेन्द्र यादव ने शोसल मीडिया पर बैनर, गीत, पोस्टर, नाटक के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए आहवान किया, जिला आई टी सेल प्रभारी श्याम भूषण सोनी ने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर संगठन को मजबूत करने की जानकारी दी।
इनका हुआ मनोनयन
इस अवसर पर ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया जिसमें ब्लाक कटेहरी में ब्लॉक संरक्षक लालजी वर्मा ,ब्लॉक संयोजक डॉक्टर अरविंद यादव ,ब्लॉक महामंत्री श्री गुलाब चंद, ब्लॉक कोषाध्यक्ष बैरागी यादव, ब्लॉक सहसंयोजक प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार यादव ,बृजेश कनौजिया ,मनोज वर्मा , ब्लॉक संगठन मंत्री डॉ विनोद पासवान, अमित कुमार कनौजिया, अनुराग गुप्ता ,भीमसेन ,ब्लॉक संयुक्त मंत्री रामसुभागमन ,कमलेश कुमार, अजय कुमार सिंह, विनोद कन्नौजिया, ब्लॉक प्रवक्ता अवधेश मांझी, ब्लॉक मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, ब्लॉक आई टी सेल प्रभारी अमित सिंह, रवि पाण्डेय को मनोनीत गया वही अकबरपुर ब्लॉक में ब्लॉक संयोजक डॉक्टर रंजीत हिंदुस्तानी ,ब्लॉक सहसंयोजक प्रदीप वर्मा, ब्लॉक महामंत्री सुनील राजभर, ब्लॉक मीडिया प्रभारी रामसागर , ब्ब्लॉक प्रवक्ता स्वीटी वर्मा ,ब्लॉक संरक्षक व जिला संगठन मंत्री अरूण वर्मा , ब्लॉक संयुक्त मंत्री , दयाराम राजभर,प्रदीप वर्मा, राजनाथ यादव व हरिशंकर यादव कृषि विभाग से ब्लॉक सहसंयोजक, संजय वर्मा को ब्लॉक कोषाध्यक्ष बृजेंद्र निषाद पशुपालन विभाग से ब्लॉक सहसंयोजक के पद पर मनोनीत हुए।
दिलाई गई गोपनीयता की शपथ
जिला संयोजक राम बली त्रिशरण ने सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को संगठन के गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली मंच अंबेडकर नगर की मजबूती के लिए एकत्रित हुए और सब ने संकल्प दोहराया की पुरानी पेंशन बहाल होने तक सभी कर्मचारियों को इस ज्वलंत मुद्दे से जोड़ना है और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती तब तक कोई ढिलाई नहीं करना है, बैठक में उपस्थित विभिन्न कर्मचारी ने एक स्वर में कहा कि वोट फार OPS को 2024 के लोकसभा में चुनावी मुद्दा बनाया जायेगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे धर्मेंद्र यादव ,अरुण वर्मा, अनुराग गुप्ता ,डॉक्टर अरविंद यादव ,संदीप पटेल ,रश्मि वर्मा ,सीमा राजभर ,बदामी देवी राजभर ,बृजेश कुमार ,बैरागी यादव, डॉक्टर विनोद पासवान ,बृजेश कुमार यादव ,रविंद्र कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार शशि, ओमकार चौधरी, रमेश वर्मा ,सुनील कुमार राजभर ,लाल जी वर्मा ,राम सुरेश यादव ,वीरेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा ,महेंद्र यादव ,अमित कुमार, विनोद कुमार मौर्य ,अनुज कुमार यादव, हरिशंकर यादव ,चंद्रकेश वर्मा ,प्रेमचंद ,डॉक्टर रंजीत हिंदुस्तानी ,संतोष कुमार ,अनुज वर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।