बिलासपुर , 14 जनवरी ।campussamachar.com, मकर सक्रांति (Makar Sankranti 2024 ) के पावन अवसर पर जे पी हाईट्स विकास समिति के तत्वाधान में आज से माघी पूर्णिमा तक जाति भेद मुक्त समरस समाज बनाने के संकल्प के तहत आज सामाजिक सम्प्रीति दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री स्नेहा, सुहानी व बांसुरी ने संयुक्त रूप से किया। परिसर के नन्हें मुन्ने कृष्णा, रुद्रांश, दीपांश, कायरा, आरना, आद्या, तन्मय, आदर्श, सार्थक सहित अनेकों बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Bilaspur News : आज के आयोजन में जे पी हाईट्स विकास समिति के अध्यक्ष श्री ललित अग्रवाल, सचिव श्री मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, डॉ निशांत शुक्ला, डॉ आर के पांडेय, अरविंद छाबड़ा, मनोज अग्रवाल, संदीप ठाकुर, निलेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, निशा , नीता, मोनिका, हनी, नेहा, भावना, दीपिका, करिश्मा, अदिति, अर्चना, पिंकी, दक्षा, दिव्या, बीना श्री प्रमोद अवस्थी, श्री अखिलानन्द पांडेय, श्री अनिल तिवारी सहित बड़ी संख्या में शुभमविहार के धर्मनिष्ठ, जागरूक पुरुष एवं महिला शामिल हुए।
#Makar Sankranti 2024 : अंत मे सभी ने तिल-गुड़, खिचड़ी प्रसाद का सेवन किया। ललित अग्रवाल ने बताया कि आज से माघी पूर्णिमा तक के काल को सामाजिक सम्प्रीति काल के रूप में मनाया जाए। जे पी हाईट्स की महिला मंडली ने 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रतिशाम 7 बजे से 8 बजे तक श्रीराम संकीर्तन कर राममय वातावरण बनाया जाएगा तथा 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य दीपावली का मनाई जाएगी। इसके पूर्व कल लोहिड़ी भी मनाई गई थी।