Breaking News

CG News : नरेंद्र कुमार वैष्णव प्रधान पाठक कल्याण संघ सक्ती के जिलाध्यक्ष नियुक्त , प्रांताध्यक्ष सीके महिलांगे ने जारी किया मनोनीत पत्र

  •   प्रांत अध्यक्ष ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को संगठन की ओर से नए वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की। 

रायपुर/ बिलासपुर ,  12 जनवरी । campussamachar.com,  छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष सी के महिलांगे ने  नरेंद्र कुमार वैष्णव प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केरी बंधा विकासखंड सक्ती को जिला सक्ती छत्तीसगढ़ को सक्ती जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।

latest cg News : यह मनोनयन राधेश्याम शर्मा संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर  की विशेष अनुशंसा पर किया गया हैं । छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रांत अध्यक्ष सी के महिलांगे  की ओर से जारी मनोनीत पत्र में कहा गया है कि नरेंद्र कुमार वैष्णव को प्रधान पाठक छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ की जिला सक्ती इकाई का जिला अध्यक्ष  अधिकारों के तहत 3 वर्ष के लिए मनोनीत किया जाता है । छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ सक्ती के बैनर तले तहसील व ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करके प्रधान पाठकों के कल्याण के लिए हमेशा तत्परता  और  ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन  करेंगे ।

CG News in hindi : मनोनीत पत्र में प्रांत अध्यक्ष सी के महिलांगे ने आगे कहा है कि कार्यकारिणी का गठन करके प्रांत अध्यक्ष को सूचित करेंगे तथा प्रति प्रधान पाठक अस्थाई सदस्यता शुल्क ₹200 और स्थाई सदस्यता शुल्क ₹500 लेटरपैड ,  रशीद बुक बैठक,  पंजी आदि की जानकारी का संधारण करके वर्ष में एक बार खर्च का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा। साथ ही समय-समय पर छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ की बैठक लेकर प्रधान पाठकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास मिल जुलकर करेंगे । इसी आशा और  विश्वास के साथ सर्वसम्मत से सक्ती  जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है।  प्रांत अध्यक्ष ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को संगठन की ओर से नए वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

देखें पत्र 

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech