Breaking News

UP News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर किया जारी, जानिए कौन – कौन सी परीक्षाएँ कराता है आयोग

लखनऊ /प्रयागराज 12 जनवरी । campussamachar.com,  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC ) ने वर्ष 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है । इस कैलेंडर में कुछ तिथियां रिक्त रखी गई है,  जबकि समीक्षा अधिकारी,  सहायक समीक्षा अधिकारी,  सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा , स्टाफ नर्स , सहायक नगर नियोजक , अपर निजी सचिव सहित विभिन्न भर्ती की  परीक्षा तिथियां इसमें शामिल किए गए हैं।

आयोग के सचिव की ओर से जारी इस वार्षिक कैलेंडर में कहा गया है की उपर्युक्त तिथियाँ  संभावित हैं । अतः विशेष  परिस्थितियों में तिथियां में परिवर्तन किया जा सकता है।

समय-समय पर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं की सूची:

  • संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सिविल सेवा)
  • सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) / वन रेंज अधिकारी (एफआरओ) परीक्षाएं (प्राकृतिक संसाधन)
  • समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा (केवल आयोग के लिए) (सिविल सेवा)
  • समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा (केवल आयोग के लिए) (सिविल सेवा)
  • ए.पी.एस. परीक्षा (केवल आयोग और उत्तर प्रदेश और राजस्व सचिवालय के लिए) (सिविल सेवा)
  • सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा (सिविल सेवा)
  • संयुक्त राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा। (अभियांत्रिकी)
  • उ.प्र. न्यायिक सेवा (जूनियर डिवीजन) परीक्षा (कानून)
  • सहायक अभियोजन अधिकारी परीक्षा (कानून)
  • उ.प्र. पालिका (केंद्रीकृत) स्वास्थ्य सेवाएं : खाद्य एवं स्वच्छता निरीक्षक परीक्षा (चिकित्सा)
  • संयुक्त राज्य/निम्न अधीनस्थ परीक्षा (नागरिक सेवाएं)
  • संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा। (अभियांत्रिकी)

अधिकृत जानकारी के लिए UPPSC की वैबसाइट पर जाएँ –

यूपीपीएससी की  वेबसाइट: https://uppsc.up.nic.in/

वार्षिक कैलेंडर देखने के लिए नीचे क्लिक करें।

UPPSC Exam Date 2024

Spread your story

Check Also

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Swami Atmanand English Medium School : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिफरा नवनियुक्त टीचर्स का अभिभावकों ने किया स्वागत

Design & developed by Orbish Infotech