- मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश अनिल त्रिपाठी ने कहा कि , युग पुरुष स्वामी विवेकानंद भारत के महान पुरुषों में से एक और महान विचारक थे। स्वामी विवेकानंद का जीवन बेहद साधारण था लेकिन उनके महान विचार हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत जैसा है
बहराइच 12 जनवरी , campussamachar.com, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जयंती ( Swami vivekananda jayanti ) आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भवन (कलेक्ट्रेट परिसर) में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। महामना मालवीय मिशन , रूल ऑफ लॉ सोसायटी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद की ओर से आयोजित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश अनिल त्रिपाठी ने कहा कि , युग पुरुष स्वामी विवेकानंद भारत के महान पुरुषों में से एक और महान विचारक थे। स्वामी विवेकानंद ( Swami vivekananda ) का जीवन बेहद साधारण था लेकिन उनके महान विचार हम सभी के लिए एक प्रेरणा स्रोत जैसा है उन्होंने आवाहन करते हुए कहा कि , युवाओं को स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करते हुए समाज मे नैतिक मूल्यों की स्थापना करना चाहिए तभी हमारा समाज एवं राष्ट्र मजबूत बनेगा। # Swami vivekananda
bahraich news : आयोजक महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि , स्वामी विवेकानंद ( Swami vivekananda ) एक महान विचारक और हिन्दू नेता थे जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक संस्कृति को विश्व भर में एक नई पहचान बताते हुए राम कृष्ण मिशन और राम कृष्ण मठ की स्थापना की और भारत की विजयी पताका समूचे विश्व मे फहराई।
मिशन अध्यक्ष ने आवाहन करते हुए बताया कि , मालवीय मिशन की की और से जनपद के सभी इंटर कॉलेज व महाविद्यालयों में नशा मुक्त युवा जन जागरण महाअभियान का शुभारंभ आज से ही किया जा रहा है जिसमे विद्यालय प्रबंधन , गायत्री परिवार , जय गुरुदेव परिवार , सन्त समाज का भी सहयोग लिया जाएगा।
रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने स्वामी विवेकानंद ( Swami vivekananda ) को युवाओं का आदर्श बताते हुए स्वामी जी को कालजयी पुरूष बताया और युवाओं से स्वामी जी के पदचिन्हों पर चलने का आवाहन किया। सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश मिश्र ने कहा की , जब देश सभी तौर पर गुलाम था तब अमेरिका के विश्व धर्म सम्मेलन में अपनी प्रखर उपस्थिति से विवेकानंद ने देश की संस्कृति और सनातन धर्म का मान बढ़ाया। #bahraich news,
ये रहे उपस्थित
#National Youth Day : इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी डॉ राधेश्याम गुप्ता , लाल बहादुर तिवारी , पर्यावरण विद उमेश कुमार पाण्डेय , शिक्षक चंचरीक पाण्डेय , अधिवक्ता शिखर श्रीवास्तव बसन्त कुमार चौहान ,राकेश त्रिपाठी , रमेशचंद्र पाठक , मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक प्रोफेसर एस एन सिंह , प्रोफेसर प्रमोद कुमार , समाजसेवी महेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर , समाजसेवी विवेक सक्सेना पंकज सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने महामना मालवीय मिशन के तत्वावधान में नशामुक्त मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने का सामुहिक संकल्प भी लिया।