बिलासपुर , 12 जनवरी । campussamachar.com, हाबिल्ड योग संस्थान के सह-संस्थापक, आईआईटीयन व प्रख्यात योग प्रशिक्षक श्री सौरभ बोथरा ने स्वामी विवेकानन्द जयंती ‘विश्व युवा दिवस’ के उपलक्ष्य में आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को सुबह 6.30 बजे विश्व मे सर्वाधिक लोगों के साथ यू ट्यूब मे एकसाथ लाइव योग करने का विश्व कीर्तिमान बनाया है।
Latest News : बैंकर्स क्लब बिलासपुर के संयोजक ललित अग्रवाल सपत्नीक इस आयोजन में शामिल होकर विश्व कीर्तिमान के सहभागी बने।