- सेवा एक नई पहल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इस नेक कार्य हेतु शाला परिवार आभारी है।
बिलासपुर , 11 जनवरी । campussamachar.com, प्राइवेट स्कूल तर्ज पर स्मार्ट स्कूल सरकारी स्कूल को बनाने की दिशा में सेवा एक नई पहल के टीम द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला हरदी को एलईडी टीवी उपहार किया गया । साथ ही साथ स्कूल के सभी बच्चों को कॉपी पेन पेंसिल दिया गया,जिससे पाकर बच्चों के चेहरे की खुशी देखते बन रही थी, जो एक कहावत को चरितार्थ कर रही थी, सेवा के लिए किसी धन की नहीं केवल मन की आवश्यकता होती है।
Latest Bilaspur News : सेवा एक नई पहल’ स्वयंसेवी संस्था की पूरी टीम द्वारा नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे है । इसी कड़ी में जब शासकीय प्राथमिक शाला हरदी की शिक्षिका दीपिका श्रीवास्तव द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए स्मार्ट टीवी, कॉपी, पेन,पेंसिल खिलौने और शैक्षणिक सामग्री के लिए सेवा एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा से संपर्क किया गया, तो तत्काल ही उन्होंने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए स्कूल में अध्ययनरत सभी बच्चों के लिए कॉपी,पेन,पेंसिल और साथ ही बालबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने, शैक्षणिक सामाग्री के साथ ही गाँव के सम्मानित बुजुर्गों के लिए धोती-कुर्ता एवम् कम्बल उपहार स्वरूप दिया गया । रेखा आहूजा जी , भावना पोपटानी ,रजनी मलघानी, हर्षा भक्तानी द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यापर्ण और पूजन वंदना के साथ किया गया उसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा नृत्य और नाटक की प्रस्तुति दी गई ।
Bilaspur News today : इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला हरदी के अध्यनरत होनहार एवम मेधावी छात्रों के साथ साथ ऐसे बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिनकी उपस्थिति 100 प्रतिशत होती है, साथ ही सक्रिय पालक ( माताओं) को साड़ी उपहार में दिया गया । कार्यक्रम में गाँव के तीन बुजुर्गों को भी सम्मानित किया गया जिनका शाला के कार्यो में विशेष योगदान रहता है, लैन दास जी को वृक्ष मित्र सम्मान से सम्मानित किया गया ।
Bilaspur News : सेवा एक नई पहल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इस नेक कार्य हेतु शाला परिवार आभारी है। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक माघे लाल मरावी, संगीता शुक्ला प्रधान पाठिका हरदी, लक्ष्मी कौशिक, हेमलता वर्मा और पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधान पाठक उमेन्द्र कौशिक एवम् जसबीर सिंग चावला के साथ ग्राम के सरपंच मनोज यादव, पंच प्रतिनिधि एवम् ग्रामवासी भी उपस्थित थे । उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय प्राथमिक शाला की शिक्षिका दीपिका श्रीवास्तव के साथ उपसरपंच रवि यादव जी का विशेष योगदान रहा ।